बोकारो (खबर आजतक) : शारदीय नवरात्र की नवमी तिथि पर निवर्तमान विधायक बिरंची नारायण ने अपनी धर्मपत्नी नीना नारायण के साथ सेक्टर-1 स्थित आवास में पूरे विधि-विधान के साथ पारंपरिक कन्या पूजन संपन्न किया।

श्री नारायण ने परिवार संग मां भगवती के नौ स्वरूपों की प्रतीक नौ कन्याओं और एक बटुक भैरव का पूजन-अर्चन कर उनके चरण पखारे। इसके बाद अपने हाथों से भोजन कराकर दक्षिणा एवं उपहार देकर उन्हें विदा किया।
इस अवसर पर श्री नारायण ने कहा कि “मातृशक्ति की आराधना हमारे देश की प्राचीन संस्कृति है। नवरात्र के नवें दिन कन्या पूजन का विधान इसी सांस्कृतिक परंपरा का प्रतीक है।”