झारखण्ड बोकारो शिक्षा

शिक्षक राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य के आधार स्तंभ : डॉ. गंगवार

डीपीएस बोकारो में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मना शिक्षक दिवस, टीचर बन विद्यार्थियों ने ली क्लास

बोकारो (ख़बर आजतक) : देश के प्रथम उपराष्ट्रपति एवं महान शिक्षाविद् डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर गुरुवार को डीपीएस बोकारो में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों ने भी भांति-भांति के रंगारंग कार्यक्रमों से मनमोहक बहुरंगी छटा बिखेरी। उत्साह और उत्सव के वातावरण में समारोह की शुरुआत प्राचार्य डॉ. ए एस गंगवार ने डॉ. राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्पार्चन एवं दीप-प्रज्ज्वलन से की। इसके बाद विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपने प्राचार्य को पुष्पगुच्छ एवं शुभकामना-पत्र भेंटकर अपनी कृतज्ञता व्यक्त की।

अपने संबोधन में प्राचार्य डॉ. गंगवार ने समाज व राष्ट्र-निर्माण में शिक्षकों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को सदैव उनका सम्मान करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं, तो शिक्षक उस भविष्य के आधार स्तंभ हैं, जो बच्चों को देश का जिम्मेदार व सफल नागरिक बनाते हैं। शिक्षा के साथ-साथ जीवन के हर क्षेत्र में उन्हें बेहतरी के लिए प्रेरित कर तथा सही मार्गदर्शन कर उनके सर्वांगीण विकास में वे अपनी महती भूमिका निभाते हैं। शिक्षकों की भूमिका एक आदर्श व्यक्तित्व, पथ-प्रदर्शक और मित्र के रूप में होती है। इस अवसर पर सीनियर इकाई में विद्यार्थियों ने ‘मोहे लागी लगन गुरु चरणन की…’ के बाद ‘गुरुवर तुम्हें कोटि नमन…’ समूहगान के माध्यम से शिक्षकों के प्रति अपना संगीतमय आभार व्यक्त किया। वहीं, आर्केस्ट्रा में गिटार, वायलिन, की-बोर्ड, ड्रम आदि वाद्ययंत्रों पर नॉनस्टॉप मेडली से सबकी भरपूर तालियां बटोरीं। बच्चों ने कविता-पाठ और विशेष संबोधन के जरिए भी अपनी कृतज्ञता अर्पित की। वहीं, आकर्षक समूह-नृत्य में द्रोणाचार्य और एकलव्य के प्रसंग का जीवंत प्रदर्शन करते हुए गुरु के प्रति समर्पण का सुंदर प्रस्तुतीकरण दिया। शिक्षक दिवस की खास बात यह रही कि इस दिन विद्यार्थी अपने शिक्षकों के रूप में नजर आए। बच्चों ने अपने प्रिय शिक्षक का रूप धर उन्हीं की भाव-भंगिमा के साथ क्लास ली और विशेष प्रार्थना-सभा का सफल आयोजन किया। विद्यालय की प्राइमरी इकाई में भी बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। खास तौर से नन्हें विद्यार्थियों का अपने शिक्षकों के सम्मान में फैशन-शो, नृत्य और गायन मंत्रमुग्ध करने वाला रहा।विद्यालय के कालिदास कला भवन में अलग से आयोजित सत्र में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें शिक्षकों ने गीत-संगीत, नृत्य, फैशन-शो, अंताक्षरी जैसे कार्यक्रमों में जमकर अपने हुनर दिखाए। मनोरंजक स्पर्धाएं भी हुईं, जिनके विजेताओं को प्राचार्य डॉ. गंगवार ने पुरस्कृत किया। इसके बाद उन्होंने शिक्षकों को सम्मानित कर उन्हें प्रोत्साहित किया। इस क्रम में डीपीएस सोसाइटी के अध्यक्ष बीके चतुर्वेदी एवं उपाध्यक्ष पद्मभूषण वी के शुंगलू द्वारा प्रेषित संदेश सभी को सुनाए गए।

Related posts

SMS-II & CCS में क्रेन संख्या-16 और टॉर्च कटिंग मशीन का किया गया नवीनीकरण

admin

राँची महानगर काली पूजा समिति का चुनाव संपन्न,
विनय कुमार सिंह अध्यक्ष, आलोक कुमार दूबे मुख्य संरक्षक तथा मुख्य सलाहकार नन्द किशोर सिंह चन्देल घोषित

admin

चिन्मय विद्यालय बोकारो की टीम शैक्षणिक यात्रा पर उड़ीसा के लिए रवाना

admin

Leave a Comment