नितीश_मिश्र
झारखंड अभिभावक संघ ने राँची सहित झारखंड के कई बैंकों द्वारा छात्रों को दिए गए एजुकेशन लोन के आड़ में अभिभावकों एवं छात्रों को लगातार किए जा रहे प्रताड़ना पर भारी रोष व्यक्त किया है। झारखंड अभिभावक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा है कि कई अभिभावकों ने इस संबंध में शिकायत की है। अजय राय ने कहा है कि हजारों होनहार छात्रों ने इंजीनियरिंग, मेडिकल एवं अन्य उच्च पढ़ाई के लिए विभिन्न बैंकों से एजुकेशन लोन लिया हुआ है जिसमें कई छात्रों को निर्धारित समय पर जॉब नहीं मिल सका। जिसके कारण कई छात्रों ने अपनी पढ़ाई को निरंतर जारी रखे हुए हैं एवं सरकारी नौकरी के लिए भी अप्लाई किए हुए। किंतु कई बैंकों के प्रबंधकों ने ऐसे छात्रों पर लोन जमा करने के लिए बहुत सख्ती बरत रही है।
जबकि ऐसे कई छात्र बैंकों से लोन वापस करने के लिए 6 महीना से 1 साल का समय की गुहार लगाई है किंतु बैंक के प्रबंधक ने उन छात्रों एवं उनके अभिभावकों को बार-बार प्रताड़ना करने का कार्य कर रही है। जो कि सरासर बिल्कुल गलत है जिसके कारण छात्रों एवं अभिभावकों की मानसिक स्थिति पर भी इसका अनुकूल प्रभाव पड़ रहा है। ऐसे बैंकों को चिन्हित कर झारखंड अभिभावक संघ उन बैंकों के खिलाफ शीघ्र आंदोलन चलाएगी। साथ ही इस मुद्दे पर राज्य के मुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्रियों से इन बैंकों के खिलाफ न्याय सम्मत कार्रवाई की माँग करेगा।