Uncategorized

शीतलहर के कारण रांची जिले के सभी विद्यालयों में 9–10 जनवरी तक कक्षाएं बंद

रिपोर्ट : नितीश मिश्रा


राँची : मौसम विभाग द्वारा शीतलहर और ठंड के बढ़ते प्रभाव को लेकर जारी चेतावनी के बाद उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी रांची मंजूनाथ भजन्त्री ने जिले के सभी कोटि के विद्यालयों में कक्षाएं बंद रखने का आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार रांची जिला अंतर्गत संचालित सभी सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं निजी विद्यालयों में केजी से लेकर 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई 9 जनवरी से 10 जनवरी तक स्थगित रहेगी। हालांकि, सभी सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी उक्त अवधि में ई-विद्यावाहिनी पर अपनी उपस्थिति दर्ज करते हुए गैर-शैक्षणिक कार्यों का निष्पादन करेंगे। आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि यदि इस दौरान किसी विद्यालय में अनिवार्य परीक्षाएं निर्धारित हैं, तो उनके संचालन पर संबंधित विद्यालय अपने विवेक से निर्णय ले सकेंगे। यह निर्णय विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

Related posts

PAK vs ENG, 1st Test: दूसरे दिन पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने संभाला मोर्चा, इंग्लैंड के 657 रन के जवाब में बनाए 181/0

admin

एसबीयू का दीक्षांत समारोह 11 अप्रैल को, हो रही भव्य तैयारी

admin

उज्ज्वल प्रकाश तिवारी ने निशक्कता आयुक्त को किया पत्राचार, कहा ‐ राज्य के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों में दिव्यांग बच्चे- बच्चियों हेतू रेम्प की सुविधा उपलब्ध कराई जाए

admin

Leave a Comment