Uncategorized

शीतलहर के कारण रांची जिले के सभी विद्यालयों में 9–10 जनवरी तक कक्षाएं बंद

रिपोर्ट : नितीश मिश्रा


राँची : मौसम विभाग द्वारा शीतलहर और ठंड के बढ़ते प्रभाव को लेकर जारी चेतावनी के बाद उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी रांची मंजूनाथ भजन्त्री ने जिले के सभी कोटि के विद्यालयों में कक्षाएं बंद रखने का आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार रांची जिला अंतर्गत संचालित सभी सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं निजी विद्यालयों में केजी से लेकर 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई 9 जनवरी से 10 जनवरी तक स्थगित रहेगी। हालांकि, सभी सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी उक्त अवधि में ई-विद्यावाहिनी पर अपनी उपस्थिति दर्ज करते हुए गैर-शैक्षणिक कार्यों का निष्पादन करेंगे। आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि यदि इस दौरान किसी विद्यालय में अनिवार्य परीक्षाएं निर्धारित हैं, तो उनके संचालन पर संबंधित विद्यालय अपने विवेक से निर्णय ले सकेंगे। यह निर्णय विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

Related posts

अंश–अंशिका को खोजने वाले युवकों को सम्मानित करेंगे सुदेश महतो

admin

रांची में राष्ट्रीय गणित दिवस उत्साह व बौद्धिक गतिविधियों के साथ मनाया गया

admin

चिरकुंडा भाजपा द्वारा “विकसित भारत संकल्प सेवा 2047” कार्यक्रम का भव्य आयोजन

admin

Leave a Comment