झारखण्ड राँची राजनीति

श्रमिकों के मूल वेतन में नहीं होने दिया जाएगा कोई कमी: आर पी सिंह

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): सीएमपीडीआई (मुख्यालय) परिसर में सोमवार को एनसीओईए (सीटू) द्वारा एनसीडब्ल्यूए-11 को अमान्य करार देने एवं आगामी 05 से 07 अक्टूबर को कोयला उद्योग में आहूत हड़ताल को सफल बनाने के लिए एक गेट मीटिंग किया।

इस दौरान सीटू के महामंत्री का0 आर पी सिंह ने डीपीई के दिशा-निर्देश के बारे में विस्तारपूर्वक बताया और कहा कि श्रमिकों के मूल वेतन में कोई कमी नहीं होने दिया जाएगा।

उन्होंने श्रमिकों से प्रस्तावित हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया।

इस बैठक में का0 विनोद कुमार सिंह, का0 राजेश सिन्हा, का. प्रलय भट्टाचार्यी, का0 सुभाशीष बनर्जी, का0 बरनाली बोनिक, का0 जवाहर राय उपस्थित थे।

Related posts

Outstanding results of DPS Bokaro in CBSE XII –2024

admin

बाबा साहब के सपनों को पूरा करने के लिए हमें मिलकर आगे आना होगा : नायक

admin

राज्य के औद्योगिक विकास हेतू स्टेकहोल्डर्स व उद्योग सचिव के बीच सीधा संवाद आवश्यक: बिनोद अग्रवाल

admin

Leave a Comment