झारखण्ड राँची राजनीति

श्रमिक मजदूरों का हक हम लड़कर लेंगे : ललित ओझा

मजदूर दिवस के अवसर पर झारखंड जनशक्ति मजदूर यूनियन ने मजदूरो ने अधिकार मार्च निकालकर राज्यपाल को सौंपा पाँच सूत्री माँग का ज्ञापन ।

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): झारखंड जनशक्ति मधुर यूनियन के नेतृत्व में सोमवार को विशाल मधुर अधिकार मार्च निकाला गया। इस यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष ललित नारायण ओझा के नेतृत्व में पिस्का मोड़ विश्वनाथ मंदिर मैदान से अधिकार मार्च निकालकर रातू रोड, हरमू रोड, अपर बाजार, शहीद चौक, कचहरी रोड होते हुए राज भवन पहुँचकर सभा में तब्दील हो गई। इस अधिकार मार्च में बड़ी संख्या में श्रमिक बंधु उपस्थित हुए। पंडरा बाजार समिति से पैदल मार्च अपर बाजार, ट्रांसपोर्ट, मसाला दाल मिल, एसएफसी, एफसीआई सहित अन्य जगहों से हजारों महिला, पुरुष श्रमिक काम बंद कर अपने अधिकार के लिए सड़क पर उतरे।

इस दौरान पूर्व महापौर सह राष्ट्रीय मंत्री डॉ आशा लकड़ा भी मजदूर अधिकार मार्च में शामिल हुई और कहा कि असंगठित और असंगठित दोनों सैर के श्रमिकों को बधाई का शिकार होना पड़ रहा है, राज्य में इनकी सुध बुध लेने वाला कोई नहीं। साथ ही उन्होंने कहा कि यूनियन की पाँच सूत्री माँगों का समर्थन करते हुए राष्ट्रीय स्तर तक सहयोग और समर्थन करेंगी। केंद्रीय श्रम मंत्री को भी इनकी स्तिथि से अवगत कराया जाएगा।

इस दौरान राजभवन पर सभा को संबोधित करते हुए यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष ललित नारायण ओझा ने कहा कि राज्य में जंगल राज की स्थापना हो गई है। श्रमिको के केंद्रीय योजनाओं का अनुपालन राज्य में नही हो रहा, न आवास की सुविधा, न पीने का पानी। श्रमिक दिन भर काम करके राज्य की अर्थवयस्था में अपना योगदान कर खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर है। असंगठित क्षेत्र के श्रमिको पर हिंसा की घटना बढ़ गई है, इनके सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा को कोई नीति नहीं है ।श्रमिको में उदासी का वातावरण है और जो श्रमिक बंधु तीस चालीस साल काम करने के बाद असमर्थ हो जाते है, उनके भविष्य की भी कोई योजना राज्य सरकार के पास नहीं है। इन सभी गंभीर विषयों पर पाँच सूत्री माँग पत्र राजभवन को सौंपा गया और राज्यपाल से इन माँगों पर संज्ञान लेने का आग्रह किया।

इस अधिकार मार्च को संजय कुमार जयसवाल, बिंदूल वर्मा, चंद्र शेखर ओझा, प्रवीण दूबे, संतोष सिंह, नागो महतो, रजनी तिर्की, सुषमा उराँव सहित अन्य साथियों ने संबोधित किया ।

इस दौरान मजदूर अधिकार मार्च में मुख्य रुप से महेंद्र यादव, बली राय, संजय यादव, राममाया, गौरी शंकर राय, परमानंद राय, मथुरा यादव, सतेंद्र राय, बालिंदर राय, शंकर चौधरी, सनोज महतो, अवदेश राय, मनोज पासवान, माखन पासवान, सुरेश पासवान, अखिलेश चौधरी, उमा राय, मंटू राय, सोली पासवान, सुशील राय , होडिल राय, लाल बाबू राय, राजकुमार राय, ममता तिर्की, रजनी तिर्की, सुषमा उराँव, रेखा श्रीवास्तव, ममता टोप्पो, सरोज तिर्की, फुलमनी आदि उपस्थित थे।

Related posts

मिथिला अकादमी पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस समारोह सम्पन्न

admin

श्री महावीर मंडल राँची महानगर ने “हर घर राम हर घर हनुमान” कार्यक्रम के तहत 25 हजार श्री राम ध्वज का वितरण

admin

सीसीएल में ‘सतर्कता महोत्‍सव : कल्‍चरल फेस्‍टीवल’ का भव्‍य शुभारंभ

admin

Leave a Comment