कसमार गोमिया झारखण्ड बोकारो

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान पूजित अक्षत कलश का वितरण

रिपोर्ट : रंजन वर्मा

चन्दनकियारी (ख़बर आजतक): चंदनकियारी प्रखंड के पोलकिरी पंचायत स्थित बाबा भैरवनाथधाम मंदिर प्रागंण में रविवार को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान पूजित अक्षत कलश का वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। उक्त कार्यक्रम विश्व हिंदू परिषद व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुआ। जिसके तहत उक्त कलश में स्थित पूजित अक्षत को क्षेत्र के प्रत्येक घरों में वितरण कर अयोध्या स्थित रामलला के मंदिर के प्राणप्रतिष्ठा अनुष्ठान के लिए आमंत्रित किया जाना है। यहां विश्व हिंदू परिषद के जिला कार्यकारी सदस्य राजेश कुमार ने कहा कि उक्त पूजित अक्षत चंदनकियारी के हर गांव के सभी घरों तक पहुंचने को जिम्मेवारी तय की गई है। ताकि आगामी 22 जनवरी को जब रामलला मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश करेंगे, तब हम सब को अयोध्या में आयोजित दीपोत्सव में सभी सनातनियों को भागीदार होना है। मौके पर विहिप के विमल शर्मा,जयप्रकाश पांडेय, रसराज महतो,मनोज पांडेय,विकास मोदक,संजीव कुमार, सोमनाथ कुमार,रवि मित्रा, पृथ्वीराज सिंह आदि मौजूद थे।

Related posts

जीजीएसएएसटीसी मे होने वाले दो दिवसीय कार्यक्रम मे बतौर विशेष अतिथि के लिए कॉलेज़ के निदेशक डॉ प्रियदर्शी जरूहार ने झारखंड सरकार के तकनीकी शिक्षा के विशेष सचिव को दिया निमंत्रण

admin

मणिपुर की घटना से पूरा भारत शर्मशार हुआ है : दीपक विश्वकर्मा

admin

संदीप पासवान एनसीपी के पलामू जिलाध्यक्ष मनोनित

admin

Leave a Comment