बोकारो (ख़बर आजतक) : गोबिंद सिंह एजुकेशन सोसाइटी टेक्निकल कैंपस (GGSESTC), चास, बोकारो में एनएसएस एवं रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहादत दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर उनके त्याग, बलिदान और मानवता की रक्षा के आदर्शों को समर्पित रहा।
कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के निदेशक डॉ. प्रियदर्शी जरुहार एवं रेड क्रॉस सोसाइटी की डॉ. जैस्मिन कुमारी ने संयुक्त रूप से किया। शिविर में कुल 47 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। इस अवसर पर निदेशक डॉ. प्रियदर्शी जरुहार सहित कई फैकल्टी सदस्यों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया।
रक्तदान करने वालों में पल्लवी प्रसाद, प्रो. डॉ. अरुण प्रसाद बर्नवाल, प्रो. रश्मि ठाकुर, प्रो. स्वपन कुमार दत्ता, प्रो. जावेद अली, डॉ. यासिर करीम, प्रो. सुमित कुमार पांडेय सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में समन्वयक प्रो. डॉ. अरुण प्रसाद बर्नवाल, प्रो. रश्मि कुमारी एवं प्रो. सुमन कुमारी का विशेष योगदान रहा।
संस्थान के अध्यक्ष तरसेम सिंह एवं सचिव सुरेंद्र पाल सिंह ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए गुरु तेग बहादुर जी से प्रेरणा लेकर समाज सेवा और शिक्षा दोनों में उत्कृष्टता हासिल करने का आह्वान किया।
