झारखण्ड धार्मिक राँची

श्री जीण माता प्रचार समिति का सावन सिंधारा धूमधाम से मनाया गया

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक) :श्री जीण माता प्रचार समिति राँची द्वारा रविवार को स्वर्णभूमि बैंक्वेट हॉल में माँ श्री जीण भवानी का सावन सिंधारा उत्सव धूमधाम से मनाया गया जिसमे 351 से अधिक महिलाओं ने राजस्थानी वेशभूषा मारवाड़ी परिधान में माता के भजनों का आनंद लिया।

इस कार्यक्रम का आरंभ गणेश पूजन के साथ विजय पालड़ीवाल ने सह परिवार माता की ज्योत प्रज्वलित की। इस दौरान विशेष रूप से तैयार किए गए छप्पन भोग का प्रसाद लगाया। पुरुलिया से आई मशहूर भजन गायिका शीतल कटारूका द्वारा भजनों की प्रस्तुति की गई जिनका साथ राँची की कलाकार सावित्री तोदी ने दिया। इनके द्वारा प्रस्तुत
मैया तेरे भरोसे मेरा परिवार है,
तू सिंह पे चढ़कर आजा माँ
मेरी झोली भर दीजिए जीण भवानी मां,
जीण तुम बड़ी दयालु हो मां
चौसठ योगिनी,
भजनों का आए हुए सभी भक्तों ने भरपूर आनंद लिया । भजनों के साथ माता काजन्मोत्सव, मेहंदी महोत्सव, चुनरी महोत्सव, निशान यात्रा एवं गजरा महोत्सव मनाया गया। इस उत्सव में आए भक्तो ने माँ श्री जीण भवानी को झूला झुलाया एवं माता का आशीर्वाद लिया। राजस्थान मे सिंधारा का एक विशेष महत्त्व होता है।

इस दिन बहू बेटियो को वस्र आभूषण देकर मीठे मीठे पकवान खिलाकर झूला झुलाया जाता है। इस दौरान सिंधारा महोत्सव का समापन महाआरती के साथ हुआ। इस महोत्सव के दौरान माता के भक्तों ने महाप्रसाद ग्रहण किया।

इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल ने आए हुए सभी श्रद्धालुओं का स्वागत किया एवं सहयोग करने के लिए संस्था के सभी सदस्यों का धन्यवाद दिया।

इस कार्यक्रम को सफल बनने मे ओम अग्रवाल, विजय पालड़ीवाल, बजरंग सोमानी, अजय अग्रवाल, गौरव पालड़ीवाल, नारायण विजयवर्गीय, प्रदीप शर्मा,संदीप शर्मा, कविता सोमानी, उषा शर्मा, सुनीता मित्तल, संगीता अग्रवाल, सविता शर्मा,निधि विजयवर्गीय का योगदान रहा।

Related posts

गोमिया : कुकुरमुत्तों की तरह उगते निजी अस्पताल और उनमें मानक विहीन स्वास्थ्य सेवाएं मरीजों की कब्रगाह बनती जा रही हैं

admin

महुआ माजी रांची सीट से उम्मीदवार, कल करेंगी नामांकन

admin

सरकारी योजनाओं से किशोरियों की संबद्धता संबंधी प्रशिक्षण का आयोजन।

admin

Leave a Comment