झारखण्ड राँची

श्री महावीर जयंती पर झारखंड थोक वस्त्र विक्रेता संघ ने लगाया स्वागत शिविर

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): श्री महावीर जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य पर सोमवार को संघ कार्यालय मेकी रोड में झारखंड थोक वस्त्र विक्रेता संघ, द्वारा श्री महावीर जयंती पर निकाली जाने वाली शोभायात्रा का स्वागत व अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर संघ के सदस्यों ने शोभायात्रा में शामिल लोगों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया साथ ही संघ की ओर से ड्राई फूड और पानी की व्यवस्था रखी गई थी।

इस अवसर पर अध्यक्ष विक्रम खेतावत उपाध्यक्ष अमरचंद बेगानी मानद सचिव प्रमोद सारस्वत, सह-सचिव हैप्पी किंगर, कोषाध्यक्ष सौरभ कटारुका, पूर्व अध्यक्ष शिव भगवान अग्रवाल, विक्रम जैन ,विमल जैन ,राजेश कंदोई ,ओम खेतावत, कमल जैन, विपुल जैन, विकास जैन, सुनील मोदी उपस्थित थे।

Related posts

आदमी जितना दूसरों की सहायता करता है उतना ही ईश्वर उसकी मदद के लिए खड़े रहते हैं : श्याम जैन

admin

वीर बुधू भगत स्मारक समिति की बैठक संपन्न, जयंती धूमधाम से मनाने का लिया निर्णय

admin

गायत्री देवी को युवा राजद का प्रदेश महासचिव बनाया गया

admin

Leave a Comment