श्री रामनवमी महोत्सव को भव्य एवं ऐतिहासिक रुप से मनाने का लिया निर्णय
नितीश_मिश्र
राँची(खबर_आजतक): श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति के तत्वावधान में सोमवार को श्री महावीर मण्डल राँची के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रवि कुमार पिंकू सहित निर्वाचित पदाधिकारियो का भव्य स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से चैती दुर्गा पूजा महासमिति के मुख्य संरक्षक किशोर साहू, महावीर मण्डल राँची के पूर्व अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्र एवं पूर्व मंत्री ललित ओझा उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय कुमार सिंह ने की एवं संचालन रविन्द्र वर्मा ने किया। इस कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन गोपाल पारीक के द्वारा दिया गया।
इस स्वागत समारोह में किशोर साहू, राजीव रंजन मिश्रा एवं ललित ओझा के द्वारा श्री महावीर मण्डल राँची के नवनिर्वाचित
अध्यक्ष ‐ रवि कुमार पिंकू
मंत्री – दीपक ओझा
उपाध्यक्ष – राजा सेन गुप्ता एवं राज किशोर
सह मंत्री – उदय रविदास एवं प्रेम कुमार
कोषाध्यक्ष – प्रमोद सारस्वत का भव्य स्वागत माला पहनाकर एवं चुनड़ी प्रदानकर किया गया एवं बधाई दी गई।
राजीव रंजन मिश्र ने संयुक्त रुप से सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियो को श्री रामनवमी महोत्सव 2024 को भव्य एवं ऐतिहासिक रूप से मनाने का आव्हान किया ।
इस स्वागत के उपरांत श्री महावीर मण्डल राँची के अध्यक्ष रवि कुमार पिंकू ने कहा कि मंडल के सभी वरिष्ठ सदस्यों एवं पदाधिकारियो के साथ समन्वय बनाकर श्री रामनवमी महोत्सव को भव्य रूप से सफल बनाएँगे। रवि पिंकू ने कहा कि मण्डल के सभी पदाधिकारियों के साथ मिलकर श्री महावीर मंडल के अन्तर्गत पड़ने वाले सभी अखाड़ो का भ्रमण कर आखाड़ाधारियों की समस्याओं को जानकर समस्या का समाधान करेंगे।
इस समारोह में लंकेश सिंह, सुनील रंजन सहाय, प्रकाश चन्द्र सिन्हा, संजय जयसवाल, नन्दू अरोड़ा, प्रवीण व्यास उपस्थित थे।