झारखण्ड धार्मिक राँची

श्री राम लला पूजा समिति का भूमि संपन्न, अध्यक्ष अशोक चौधरी व महासचिव कुणाल अजमानी बनें यजमान

₹98 लाख की लागत से निर्मित अयोध्या स्थित श्री राम मंदिर के प्रारूप का दर्शन करेंगे श्रद्धालु

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): श्री राम लला पूजा समिति के सानिध्य में पुराना विधानसभा मैदान में अयोध्या के नवनिर्मित श्री राम मंदिर का प्रारूप बनाया जा रहा है। इस पूजा पंडाल का निर्माण दो माह से कोलकाता के कारीगरों के द्वारा कलकत्ता में ही निरंतर चल रहा था। 200 से ज्यादा पंडाल कारीगर निर्माण कार्य में लगे थे। यह पंडाल अयोध्या धाम के श्री राम मन्दिर का प्रारूप होगा।

इस पण्डाल में भक्त श्री रामलला के दर्शन करेंगे साथ ही मैदान में 26 फीट ऊँची श्री बजरंगबली की विशाल 4 D प्रारुप आकर्षण का केन्द्र रहेगी। आगामी नवरात्र में पंडाल के गर्भगृह में माँ भवानी का दर्शन भी श्रद्धालु कर सकेंगे। इस दौरान बताया गया कि दशहरे में 2 अक्टूबर से लेकर 12 अक्टूबर तक लोग यहाँ दर्शन कर सकेंगे। इस मैदान परिसर में मेला और फूड स्टॉल भी लगाया जाएगा जिसमे शुद्ध व्यंजन का स्वाद और आनन्द लोग उठा सकेंगे।

वहीं अध्यक्ष अशोक चौधरी ने बताया कि पण्डाल की लंबाई 170 फीट और चौड़ाई 120 फीट होगी जबकि पंडाल 100 फीट ऊँचा उठेगा। भब्य माँ का दरबार भी बनेगा अभूतपूर्व लाइटिंग भी देश अन्य स्थानो से मंगाई जा रही है जो पंडाल के अंदर रंग बिरंगी साज सज्जा को ओर भी सुंदर दिखाएगी। इस अवसर पर अशोक चौधरी ने कहा कि माँ की मूर्ति विशाल, अद्भुत, अलौकिक होगी। प्रभु श्री राम की प्रतिमा सिलिकॉन की बनी होगी जो प्रत्यक्ष- अप्रत्यक्ष रूप से अयोध्या में स्थापित भगवान श्री राम की प्रतिमा जैसी रहेगी जिसका भक्तजन दर्शन करेंगे। माँ दुर्गा की प्रतिमा 32 फीट चौड़ी ओर 19 फीट ऊँची होगी।

इस अवसर पर समिति के महासचिव कुणाल अजमानी ने कहा कि इस बार का पूजा पंडाल पूरे झारखंड में अब तक का सबसे बड़ा पंडाल होगा और श्रद्धालु भक्तों के लिए एक आकर्षण का केंद्र भी रहेगा। ज्यादा से ज्यादा लोग पंडाल में आकर श्री अयोध्या धाम के श्री राम जन्म भूमि के श्री राम मन्दिर के प्रारूप का दर्शन प्रतिपदा से पूरे नवरात्र में लगातार कर सकेंगे।

वही श्री हनुमान जी की 4D प्रारूप फाइबर की रहेगी जो 26 फीट ऊँची बनेगी। उन्होंने कहा की लगभग ₹98 लाख की लागत से पूजा पंडाल का निर्माण किया जा रहा है।

इस अवसर पर पूजा पंडाल के निर्माण हेतू भूमि पूजन समिति के अध्यक्ष अशोक चौधरी, महासचिव कुणाल अजवानी समिति के सदस्यों की उपस्तिथि में आचार्य अनूप दाधीच के द्वारा संपन्न कराया गया।

इस अवसर पर अध्यक्ष अशोक चौधरी, महासचिव कुणाल अजवानी, प्रकाश धेलिया, राजू पोद्दार, रोहित अग्रवाल, निर्मल जालान, प्रमोद सारस्वत, दीपक चौधरी, उमेश यादव, अमर प्रसाद, नवजोत अलंग, पूर्व पार्षद कृष्णा महतो, राजू टांटिया, सुजीत वर्मा, विनोद जैन, शम्भू प्रसाद, अनिल अग्रवाल, पवन पोद्दार, ललित पोद्दार, पवन शर्मा, रोहित अग्रवाल, मनोज बजाज, विकाश रंजन, मनीष लोधा, धीरज तनेजा, बंटी भाटिया, अनिल जालान, अशोक धानुका आदि उपस्तिथ थे।

Related posts

राँची : मैच हारने पर सीसीटीवी को कपड़े से ढक कर की गई बच्चों की पिटाई

admin

Vedanta ESL Steel Limited Launches Millet-Based Nutri-Shake Distribution Program in Bokaro for Rashtriya Poshan Maah

admin

सिनेमा लवर्स मात्र ₹99 में देख सकेंगे अपनी फेवरेट फिल्म, एमएआई ने किया घोषणा

admin

Leave a Comment