झारखण्ड पलामू

श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर छत्तरपुर के कर्पूरी मैदान कऊवल में हुई बैठक

अरविंद अग्रवाल, पलामू

छत्तरपुर (ख़बर आजतक) : प्रखंड के कऊवल पंचायत के कर्पूरी मैदान में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर 8 दिसंबर रविवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कऊवल पंचायत के मुखिया राजेश्वर राम और संचालन जोगेंद्र विश्वकर्मा के द्वारा किया। बैठक में सर्वसम्मति से यज्ञ शांतिपूर्ण कराने को लेकर निर्णय लिया गया। यज्ञ समिति के अध्यक्ष राजेश्वर राम ने बताया की श्री श्री 1008 स्वामी ज्ञान प्रकाश मिश्रा जी महाराज के तत्वाधान में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का भव्य आयोजन कर्पूरी मैदान छत्तरपुर में करना सुनिश्चित किया गया है।

इस मौके पर आज श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का विधि विधान के साथ उक्त स्थान पर झंडा स्थापित कर शुरुआत किया है। महायज्ञ का शुभारंभ 4 मार्च 2025 को भव्य कलश यात्रा के साथ श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का प्रारंभ होगा जो 10 मार्च को यज्ञ पूर्णाहुति और संत विदाई एवं भव्य भंडारा का आयोजन किया जाएगा। इधर यज्ञ के आयोजन को लेकर ग्रामीणों मे हर्ष का माहौल व्याप्त है। मौके पर सर्वसम्मति से निम्नलिखित अभिभावक गण को यज्ञ समिति प्रदाधिकारी मनोनीत किया गया ! जिसमें अध्यक्ष कऊवल पंचायत के मुखिया राजेश्वर राम, सचिव अरविंद कुमार विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष कामाख्या विश्वकर्मा,उपाध्यक्ष राजकुमार चौधरी, महासचिव रामरूप यादव, उपकोषाध्यक्ष उदय पासवान,संरक्षक आलोक ठाकुर, बिंदु यादव , योगेंद्र विश्वकर्मा ,सत्येंद्र विश्वकर्मा डॉक्टर विनय यादव ,सुदर्शन प्रजापति ,सुशील यादव , व्यवस्थापक मनोज ठाकुर (गुड्डू जी) मीडिया प्रभारी , रुपेश कुमार यादव,सदस्य गण , दिनेश प्रजापति अरुण विश्वकर्मा , डॉ संदीप कुमार , सूरजमुखी विश्वकर्मा , कुंदन कुमार (मोबाइल दुकान) , संतोष यादव, दिलीप कुमार उर्फ झकाशी, ऋतिक कुमार, रंजन यादव, सरोज यादव, मनोज यादव, शैलेंद्र, मंटू सर यादव, संदेश कुमार, राकेश, दिलीप चौधरी, रंजन कुमार यादव, निलेश ठाकुर, पवन ( बिल्ला), अनूप कुमार, विकास विश्वकर्मा ,रंजीत कुमार यादव, सुरेंद्र यादव, अनिल यादव, कुंदन ठाकुर, अजीत कुमार यादव, राजेंद्र यादव, नवनीत ठाकुर, गोल्डन कुमार, सत्येंद्र कुमार , राकेश कुमार, सहित अन्य हमारे सभी ग्राम कऊवल के सम्मानित अभिभावक गण
मौजूद थे।

Related posts

पर्यावरणविद कौशल ने श्राद्धकर्म में शामिल होकर मृतक के नाम किया पौधरोपण

admin

छात्रों में बढ़ता तनाव और अवसाद कभी कभी मौत का कारण बन जाती है: समरजीत जाना

admin

Kalakriti- The Terracotta Workshop unfolds creativity at DPS Bokaro

admin

Leave a Comment