झारखण्ड राँची राजनीति

श्री श्री जगन्नाथ महाप्रभु एकांतवास से बाहर आए नृत्य उत्सव और श्रृंगार पूजन के साथ आगमन

धनबाद/कुमारधुबी:- श्री श्री जगन्नाथ महाप्रभु एकांतवास से बाहर आए वहीं केंद्रीय उत्कल समाज 4 नं0 उड़ियाधौड़ा इस वर्ष से श्री श्री जगन्नाथ महाप्रभु का 70 वां वर्षगांठ मना रहा है वही आज श्री श्री जगन्नाथ महाप्रभु अपने एकांतवास से बाहर आ रहे हैं; इस उपलक्ष पर महाप्रभु का नृत्य उत्सव और श्रृंगार पूजन समारोह के साथ नवयुवक उत्कल समाज चपड़ाडांगाल एवं उत्कल युवक समिति गाड़ीखाना के द्वारा श्री श्री जगन्नाथ महाप्रभु का मुकुट के साथ नवयुवक उत्कल समाज ,चपड़ाडांगाल स्थित से संबलपुरी बाजे गाजे एवं हरि कीर्तन करते हुए 4 नं0 उड़ियाधौड़ा स्थित श्री श्री जगन्नाथ मंदिर में आगमन हुआ ! वहीं केंद्रीय उत्कल समाज के सचिव संजय जगदल्ला द्वारा नवयुवक उत्कल समाज के सचिव मदन बाग एवं उत्कल युवक समिति के सचिव सदानंद सेनापति का इस 70 वें वर्षगांठ पर अभिनंदन किया गया ! साथ ही नेत्र उत्सव एवं श्रृंगार पूजन के मौके पर उड़ीसा सरकार द्वारा भेजे गए साहित्यिक एवं सांस्कृतिक विभाग के समूह द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक झलकियां पप्रस्तुत की गई जो इस उत्सव को अति सुशोभित कर रही थी ! तत्पश्चात नोलचक्र ध्वजारोहण कार्यक्रम मुख्य अतिथि के द्वारा संपन्न किया गया ! वही मौके पर केंद्रीय उत्कल समाज के परेश कुमार सोना, जीतन हरिपाल, कन्हैया बारिक, विभूति जगदल्ला, लक्ष्मण कुमार वर्मा, सनी जगदल्ला, निरंजन बाग, राजपाल बाग , कुनु माली, सचिन बाग, प्रवीर सोना, सर्वे विभार, बबलू माली, निर्मल, सहेंद्र नाग ,सुखदेव सोना, माधवलाल और सैंकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासी, समाजसेवी उपस्थित थे !

Related posts

पेस आईआईटी एन्ड मेडिकल बोकारो में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया.

admin

महिला समिति,बोकारो का साठवां स्थापना दिवस समारोह सम्पन्न….

admin

आगामी 06 से 11 नवंबर तक चास नगर निगम एवं फुसरो नगर परिषद में शिविर का होगा आयोजन

admin

Leave a Comment