झारखण्ड राजनीति

संघ शताब्दी वर्ष पर विजयादशमी उत्सव व पथ संचलन

नितीश मिश्रा

राँची (ख़बर आजतक) : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, राँची महानगर आरा बस्ती, विक्रमादित्य नगर, टाटीसिलवे द्वारा संघ के शताब्दी वर्ष पर एसबीयू परिसर में विजयादशमी उत्सव सह पथ संचलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभाग प्रचारक मंटू जी मुख्य वक्ता रहे। उन्होंने संघ की सौ वर्षों की यात्रा का उल्लेख करते हुए पंच परिवर्तन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यसभा सांसद डॉ. प्रदीप वर्मा एवं नगर संघचालक शंकर प्रसाद ने की। डॉ. वर्मा ने संघ स्थापना की पृष्ठभूमि पर जानकारी दी। उत्सव की शुरुआत अमृत वचन, यशार्थ और एकल गीत उत्कर्ष के माध्यम से हुई। मौके पर मुख्य शिक्षक गौतम, विभाग बौद्धिक प्रमुख आशुतोष द्विवेदी, महानगर संपर्क प्रमुख रवींद्र तिवारी, नगर कार्यवाह आदित्य रंजन, नगर सह संघचालक बृजेश सिंह, प्रशांत जमुआर तथा एसबीयू महानिदेशक प्रो. गोपाल पाठक मौजूद रहे।

Related posts

खेलकूद महोत्सव ‘उमंग 2024’ का समापन, पतंजलि हाउस रही विजेता

admin

ईसीएल मुगमा के अकाउंट क्लर्क इंद्रनील धर पत्नी स्वर्णाली धर को “भारत के संपूर्ण उत्तर-पूर्व क्षेत्रीय राज्य को पूरा करने वाला एशिया का पहला बाइकर जोड़ा” शीर्षक का मिला खिताब

admin

जीजीएसएएसटीसी बोकारो के 16 छात्राओं को गुरुजी क्रेडिट कार्ड के तहत दी गई छात्रवृति

admin

Leave a Comment