नई दिल्ली/रांची: देश की अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात उत्पादक कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) को संचार उत्कृष्टता के लिए पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ इंडिया (पीआरसीआई) के आठ प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। ये पुरस्कार देहरादून में 13 से 15 दिसंबर तक आयोजित 47वें ऑल इंडिया पब्लिक रिलेशंस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रदान किए गए।
सेल को यह सम्मान कॉर्पोरेट संचार में नवाचार, अत्याधुनिक तकनीक विशेषकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रभावी उपयोग तथा राष्ट्रीय विकास के प्रति प्रतिबद्धता के लिए मिला। कंपनी को एआई आधारित न्यूज बुलेटिन “एआई सेल ट्रैक”, महिला विश्व कप 2025 के दौरान एआई से निर्मित विज्ञापन अभियान, कॉर्पोरेट वेबसाइट, इंडिया स्टील-2025 प्रदर्शनी प्रबंधन, मेक इन इंडिया (रक्षा क्षेत्र) संचार, ई-न्यूजलेटर सेलट्रैक, आंतरिक संचार अभियान ‘AI & U’ तथा सस्टेनेबल डेवलपमेंट रिपोर्ट 2023-24 के लिए सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सेल अध्यक्ष अमरेंदु प्रकाश ने कहा कि एआई आधारित संचार उपकरणों का एकीकरण संगठन के विजन को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत करने में सहायक है और यह सेल की दीर्घकालिक सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
