खेल झारखण्ड बोकारो

संत ज़ेवियर्स विद्यालय में हुआ क्रॉस- कंट्री का आयोजन

बोकारो (ख़बर आजतक) : शुक्रवार को संत ज़ेवियर्स विद्यालय में क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में कक्षा आठवीं से बारहवीं तक के बच्चों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता की शुरुआत हाई स्कूल के उपप्रधानचार्य श्री दीपक चौधरी जी ने हरी झंडी दिखाकर की। प्रतियोगिता में सर्वप्रथम कक्षा आठवीं के छात्रों ने दौड़ लगाई जिन्होंने अपनी स्फूर्ति पूर्ण कदमों से सभी उपस्थित गण को रोमांच एवं उत्साह से भर दिया। सभी विद्यार्थीगण अपनी प्रेरणादायक उपस्थिति एवं पंक्तियों के माध्यम से अपने-अपने हाउस को प्रोत्साहित करते नजर आए ,

जिससे पूरे विद्यालय के प्रांगण में रोमांच एवं ऊर्जा की लहर दौड़ उठी। दौड़ के समापन के पश्चात ‘ज़ेवियर ‘ को प्रथम , ‘गोनजागा ‘ को द्वितीय, ‘लोयोला ‘, को तृतीय एवं ‘ब्रिटो ‘ को चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ। इस प्रतियोगिता में लड़कों से कक्षा आठवीं में ‘साहिल ‘ , कक्षा नौवीं से ‘राजकुमार ‘ कक्षा दसवीं से ‘अक्षत सिंह’ कक्षा ग्यारहवीं से ‘अनन्त’ एवं कक्षा बारहवीं से ‘चित्रांश ‘ को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ । लड़कियों में कक्षा आठवीं से ‘आकांक्षा’ , कक्षा नौवीं से ‘शान्वी’ कक्षा दसवीं से ‘शाम्भवी सिंह’ कक्षा ग्यारहवीं से ‘रजनी’ एवं कक्षा 12वीं से ‘दीपा ‘ को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ |
कार्यक्रम के अंत में हाई स्कूल के उप-प्राचार्य महोदय द्वारा सभी प्रतिभागियों को बधाई दी गई एवं शिक्षकगण , कर्मचारीवृन्द तथा मेडिकल टीम की सराहना कर सबको धन्यवाद दिया। उन्होंने विद्यालय के आदरणीय प्रधानाचार्य महाशय फादर अरुण मिंज , एस.जे. के सदृढ़ इच्छा शक्ति , अटूट विश्वास , उत्कृष्ट मार्गदर्शन व बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु सदैव प्रतिबद्धता को धन्यवाद देते हुए खेल के महत्व को उजागर किया ।

Related posts

सीएपीएफ के ठहरने हेतु आवश्यक उपलब्ध सुविधाओं का भौतिक सत्यापन किया गया

admin

बोकारो : 11 अप्रैल को भाजपा सचिवालय के समक्ष करेगी विशाल प्रदर्शन : बाबूलाल मरांडी

admin

आईआईएम राँची ने झारखंड के एनजीओ प्रतिज्ञा के साथ मिलकर जगन्नाथपुर बस्ती में दूसरी सामुदायिक पुस्तकालय का किया शुभारंभ

admin

Leave a Comment