खेल झारखण्ड बोकारो शिक्षा

संत ज़ेवियर्स विद्यालय में 56वाँ खेलकूद दिवस का आयोजन

बोकारो (ख़बर आजतक) : शनिवार को संत जेवियर्स विद्यालय में खेलकूद दिवस का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, राउरकेला स्टील प्लांट के ईडीआई आलोक वर्मा ,1985 बैच के बौक्सन तथा प्राचार्य फादर अरुण मिंज , एस.जे. द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की अधिकारिक तौर पर घोषणा की गई। साथ-ही विद्यार्थियों के ऊँचे लक्ष्य को दर्शाते गुब्बारे आसमान में छोड़े गए। इसके पश्चात् विद्यालय को खेल के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व कराने वाले धावकों ने मशाल दौड़ की।

इसके पश्चात् बच्चों ने शपथ लिया। प्राइमरी स्कूल के नन्हें विद्यार्थियों ने ‘वैश्विक शांति और एकता’ का खूबसूरत एवं प्रेरणादायक प्रदर्शन किया। इसके अतिरिक्त मिडिल स्कूल के बच्चों ने बुराई पर अच्छाई एवं अज्ञानता पर ज्ञान की फतह को ड्रिल के माध्यम से दर्शाया। वहीं विद्यालय के निजी बैंड के साथ हाई स्कूल एवं प्लस टू के विद्यार्थियों ने परेड में हिस्सा लिया।इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने अपने भाषण द्वारा प्रतिबुद्धि, साहस तथा सच्चाई के मार्ग पर चलने को विद्यार्थियों को संदेश दिया। फादर अरुण मिंज एस.जे. ने विजेतायों तथा सभी प्रतिभागियों की सराहना कर जीवन में आगे बढ़ने का संदेश दिया। विजेतायों को पदक एवं ट्रॉफी से अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में छ: से बारह वर्ग के चैंपियन गर्ल तथा चैंपियन बॉय को विकास कंडुलना मेमोरियल चैंपियन अवार्ड से पुरस्कृत किये गये, जिसमें अर्पित सहानी, आयुष लोहरा, लिओन, राजकुमार , शाश्वत , चंद्रकांत, एहसान कक्षा छठी , सातवीं , आठवीं नवी , दसवीं , ग्यारवीं तथा बारहवीं से क्रमशः शामिल थे। वहीं लड़कियों में अदिति , मिताली , कृतिका एवं आकांक्षा, प्राची एवं प्रिया , शाम्भवी सिंह , रजनी , अनुष्का कुजुर को कक्षा छठी , सातवीं , आठवीं नवी , दसवीं , ग्यारवीं तथा बारहवीं से क्रमशः चैंपियन गर्ल के रूप में सम्मानित किया गया।
मास ड्रिल में मिडिल से ब्रिटो हाऊस , प्राइमरी से ब्रिटो हाऊस , टग ऑफ वार में लड़कों एवं लड़कियों मे ज़ेवियर हाऊस , कृष्णा मेमोरियल क्रॉस कंट्री शिल्ड में ज़ेवियर्स हाऊस ने विजेता का खिताब जीता।
खंडेलवाल मार्च पास्ट शील्ड गोनजागा और जेवियर ने सम्मिलित रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया।
चरणपाल सिंह बिंद्रा शील्ड के लिए चैंपियन हाउस का अवार्ड जेवियर हाऊस को गया। वही शशि रंजन मेमोरियल रनर्स का अवार्ड गोनजागा हाउस को प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम में 1627 अंकों के साथ ज़ेवियर्स प्रथम तथा 1483 अंकों के साथ गोनजागा द्वितीय रहा। वहीं लोयोला 1417 अंकों के साथ एवं ब्रिटो हॉउस 1289 अंकों के साथ तृतीय एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।
अंश जॉय के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।
राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की सफल समाप्ति की घोषणा की गई।

Related posts

राँची : प्रत्येक व्यक्ति की अपनी – अपनी कहानी होती है : भूपेंद्र यादव

admin

आईईएल के ठेका मजदूरों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं : विश्वजीत

admin

झारखण्ड में भाजपा की बहुमत वाली सरकार बनाएँ, तभी होगा झारखण्ड सुरक्षित: अमर बाउरी

admin

Leave a Comment