झारखण्ड बोकारो शिक्षा

संत जेवियर विद्यालय में संपन्न हुआ अभिविन्यास कार्यक्रम

बोकारो (ख़बर आजतक): संत जेवियर विद्यालय में शनिवार को प्रेप ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया , जिसमें कक्षा प्रेप के नवागंतुक विद्यार्थी एवं अभिभावक उपस्थित हुए।
विद्यालय के प्रधानाचार्य आदरणीय फादर अरुण मिंज , एस.जे. , उप-प्रधानाध्यापिका सिस्टर मंजू , कक्षा प्रेम की शिक्षिका, अभिभावक और विद्यार्थी प्रतिनिधियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्राथमिक कक्षा के बच्चों ने स्वागत गान और नृत्य प्रस्तुत किया। तत्पश्चात् विद्यालय के प्रधानाध्यापक , उप-प्रधानाध्यापिका , अन्य सेक्शन के उप-प्रधानाचार्यों एवं कक्षा प्रेप के सभी शिक्षक – शिक्षिकाओं से अभिभावकों को परिचित करवाया गया।
प्राचार्य महोदय ने विद्यालय के मूलभूत संरचना एवं उद्देश्यों को अभिभावकों के समक्ष रखा। सोसाइटी ऑफ जीसस के बारे में विस्तृत रूप से बताया तथा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर प्रकाश डाला। सोसाइटी ऑफ जीसस पूरे विश्व में विद्यार्थियों के उत्कृष्ट शिक्षा के लिए जानी जाती है एवं हर कार्यक्षेत्र में अनुशासन, लगन एवं ईश्वर की उपस्थिति को दर्ज किया जाता है । विभिन्न शिक्षक-शिक्षिकाओं ने विद्यालय की कार्यशैली एवं प्राथमिक खण्ड के विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए अभिभावकों के सहयोग की अपेक्षा की और बच्चों को मोबाइल फोन पर प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया ताकि बच्चे अपनी पढ़ाई पर पूर्ण रूप से ध्यान दे सकें साथ-ही अन्य ज़रूरी दिशा निर्देश दिए गए।
उप-प्रधानाध्यापिका सिस्टर मंजू ने भी नव- अभिभावकों एवं विद्यार्थियों का स्वागत किया एवं आवश्यक मार्गदर्शन किया। विद्यालय के ऑफिस स्टाफ, लिपिक, प्रबंधक एवं अन्य तकनीकी सहायकों ने जरूरी वक्तव्य दिए एवं अभिभावकों से भी पूरे सहयोग की प्रार्थना की। सभी अभिभावक प्राथमिक विद्यार्थियों की प्रस्तुति एवं प्रधानाध्यापक , उप-प्रधानाध्यापिका , शिक्षकगण की उत्कृष्ट कार्यशैली एवं दिशा निर्देश को देखकर बेहद प्रभावित हुए एवं सभी ने कार्यक्रम की दिल खोलकर प्रशंसा की । अंत में प्राथमिक खण्ड की शिक्षिका के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

Related posts

किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के चककर में घूम रहे युवक को पुलिस ने पकड़ा

admin

बोकारो में 9 केंद्रों पर कदाचार-मुक्त सम्पन्न हुई सीटीईटी की परीक्षा

admin

भारतीय विश्वविद्यालय संघ ने एसबीयू को सौंपी चेस टूर्नामेंट की मेजबानी

admin

Leave a Comment