झारखण्ड राँची राजनीति

संदीप पासवान एनसीपी के पलामू जिलाध्यक्ष मनोनित

नितीश_मिश्र

राँची/मेदिनीनगर(खबर_आजतक): राष्टवादी काँग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह हुसैनाबाद विधायक कमलेश कुमार सिंह ने पिपरा निवासी संदीप कुमार पासवान को एनसीपी का पलामू जिला अध्यक्ष मनोनित किया है। इस आशय का पत्र प्रदेश अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह ने मेदिनीनगर में संदीप कुमार पासवान को दिया। प्रदेश अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि पार्टी के प्रति समर्पण के अलावा संगठन के प्रति उनकी सक्रियता को देखते हुए उन्हें पलामू जिला की जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने उम्मीद जताया है कि संदीप कुमार पासवान के नेतृत्व में जिला में पार्टी का संगठन और मजबूत होगा।

इस दौरान जिलाध्यक्ष का दायित्व मिलने के बाद संदीप कुमार पासवान ने प्रदेश अध्यक्ष समेत पार्टी के सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वह एनसीपी के संगठन विस्तार में लगातार जुटे हैं। जल्द ही जिला के सभी प्रखंडों में एनसीपी का मजबूत संगठन बनाने का काम वह करेंगे। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में जिला के प्रखंडों में एनसीपी का संगठन निर्णायक भूमिका में होगा।

विदित हो कि संदीप पासवान पिपरा से पूर्व में जिला परिषद सदस्य एवं विधायक प्रतिनिधि भी रह चुके हैं।

Related posts

सचिव (कोयला) अमृत लाल मीणा ने कोयला क्षेत्र में
आरएंडडी पर प्रथम हैकथॉन के विजेताओं को किया सम्मानित

admin

झारखण्ड हाईकोर्ट नें 2017 में चलती ट्रेन से गिरकर मरने वाले व्यक्ति की विधवा को 8 लाख मुआवजा देने का दिया आदेश

admin

सीएमपीडीआई में तीन दिवसीय कोल इंडिया अंतर कंपनी ब्रिज टूर्नामेंट का किया गया आयोजन

admin

Leave a Comment