रांची : भवन निर्माण निगम के माध्यम से राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के पूर्ण हो चुके निर्माण कार्यों के अंतिम भुगतान, समय-वृद्धि की स्वीकृत राशि एवं सिक्योरिटी मनी की वापसी में हो रही देरी को लेकर झारखण्ड चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने गंभीर चिंता जताई है। चैम्बर ने मुख्यमंत्री, वित्त मंत्री, मुख्य सचिव एवं संबंधित विभागों के सचिवों को पत्र लिखकर इस समस्या के शीघ्र समाधान हेतु हस्तक्षेप का आग्रह किया है।
चैम्बर अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि कार्य पूर्ण होने के वर्षों बाद भी भुगतान लंबित रहना संवेदकों के लिए आर्थिक संकट का कारण बन रहा है। महासचिव रोहित अग्रवाल ने बताया कि कई विभागों में इंजीनियरिंग सेल और डीडीओ के अभाव में भुगतान प्रक्रिया ठप है, जिससे करोड़ों रुपये फंसे हुए हैं।
चैम्बर ने मांग की कि विभिन्न विभागों में अवरुद्ध जमानत राशि एवं अन्य मदों की रकम शीघ्र झारखण्ड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड को हस्तांतरित की जाए, ताकि संवेदकों को उनका वैध बकाया तत्काल मिल सके।
