झारखण्ड बोकारो राँची

सतर्कता जागरूकता सप्ताह पर आयोजित ड्राइंग प्रतियोगिता एवं ऑनलाइन क्वीज प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागी को सुमित सिन्हा ने किया पुरस्कृत

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2024 के उपलक्ष्य में आयोजित ड्राइंग प्रतियोगिता एवं ऑन लाइन क्वीज प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को संस्थान के मुख्य सतर्कता अधिकारी सुमीत कुमार सिन्हा ने पुरस्कृत किया। इस मौके पर सतर्कता विभाग के वरीय अधिकारी उपस्थित थे। ज्ञात हो कि सीएमपीडीआई द्वारा 28.10.2024 से 03.11.2024 तक ‘‘सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि’’ थीम पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2024 मनाया गया।

वहीं सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2024 के दौरान समूह-1 में नर्सरी से वर्ग-2 तक के लिए आयोजित ड्राइंग प्रतियोगिता में प्रथम-आयान शेख, द्वितीय-निवान्न जैन एवं तृतीय स्थान पर सैयद तहमीद मंजूर रहे जबकि समूह-2 में वर्ग-2,3 एवं 5 तक में प्रथम-जेस्विथा विश्वास, द्वितीय-अलीशा एवं तृतीय जहरीन सुल्ताना वहीं समूह-3 में कक्षा-6 से 8 तक में प्रथम-रश्मि कुमारी रजक, द्वितीय-के0 लस्या प्रिया एवं तृतीय स्थान पर रहे श्रेयश सिंह को पुरस्कृत किया गया।

इस दौरान कार्यपालक वर्ग के लिए आयोजित ऑन लाइन क्वीज प्रतियोगिता में प्रथम- तिरूमाला राव गोराला, द्वितीय- एस के गुप्ता एवं तृतीय स्थान पर रहे अजय यादव जबकि गैर-कार्यपालक वर्ग में प्रथम- आशीष रंजन, द्वितीय-उम्मे श्रेया एवं तृतीय स्थान पर रहे विश्वजीत सेनगुप्ता को पुरस्कृत किया गया।

Related posts

विश्व आदिवासी दिवस पर अल्बर्ट एक्का से मोराबादी मैदान तक पारंपरिक वेशभूषा में पदयात्रा निकालेगा केंद्रीय सरना समिति व अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद

admin

BSL NEWS: टीबी रोग उन्मूलन के लिए बीएसएल ने कॉर्पोरेट टीबी प्रतिज्ञा पर किया हस्ताक्षर

admin

आगामी लोकसभा और विधानसभा में कॉंग्रेस का परचम लहराएगा : उमेश प्रसाद गुप्ता

admin

Leave a Comment