नितीश_मिश्र
राँची(खबर_आजतक): अयोध्या धाम में श्री राम लला प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर सोमवार को श्री सनातन महापंचायत द्वारा अयोध्या में श्री राम मन्दिर भव्य निर्माण अयोध्या में प्रभु राम के प्राण प्रतिष्ठा पूजन को लेकर श्री सनातन महापंचायत के राज्य संयोजक ललित नारायण ओझा के नेतृत्व में गंगा आरती कवि सम्मेलन एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया।
इस अतिथि के रूप में भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री आशा लकड़ा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजय कुमार जयसवाल, वरूण साहू ने सभी कलाकार को अंगवस्त्र और तलवार देकर स्वागत किए। इस दौरान आशा लकड़ा को सनातन महापंचायत के ललित नारायण ओझा में तलवार व अंगवस्त्र देकर स्वागत किया।
वहीं पंडरा मुख्य बाजार समिति महावीर मन्दिर में पूजा अर्चना किया गया है। राजा राम की आरती बनारस के अर्चको के द्वारा की गई साथ ही साथ कवि सम्मेलन एवं भजन संध्या का आयोजन किया एवं महाप्रसाद वितरण के साथ संपन्न होगा। इस दौरान गंगा आरती की टीम में पीयूष पाठक, चिक्कू पाठक, रंजन पांडेय के टीम ने गंगा आरती किए।
वहीं कवि सम्मेलन की टीम में चंदन प्रजापति, कुमार संजय शालिनी, मीणा बंधन उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम में राँची चैंबर ऑफ कामर्स, झारखण्ड जनशक्ति मजदूर यूनियन, राँची ब्रोकर एसोसिएशन, आरजीटीए, झारखण्ड मोटर फेडरेशन, झारखण्ड लेखक संघ, महावीर मंडल पंडरा, महावीर मंडल ओझा मार्केट, जोड़ा मंदिर हेसल आदि संगठन ने भाग लिया।
इस अवसर पर संजय माहुरी, उदय,चौधरी, रिंकू सही आशुतोष द्विवेदी, संतोष सिंह, चंदन प्रजापति, मदन गुप्ता, लखन साहू, रामीकबाल चौधरी, राजकुमार जयसवाल, सुनील सिंह, रणजीत तिवारी, सुजीत कुमार जयसवाल, मनोहर चौधरी, मनोज कुमार, ध्रुव चौरसिया, होडिल राय, बाली राय, संजय यादव, गौरी शंकर, महेंद्र यादव, राजकुमार राय, दिनेश राय, मनोज पासवान, माखन पासवान, बालिंदर यादव, सतेंद्र यादव, मिठू तिवारी, नन्हे सिंह, जोगी कुशवाहा, रमता पाण्डेय, दिनेश चौबे आदि सम्मिलित हुए l