राँची

सभी वर्ग की परेशानियों को बढ़ाने वाला केंद्रीय बजट : बंधु

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): पूर्व शिक्षा मंत्री व समन्वय समिति के सदस्य और झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बुधवार को संसद में प्रस्तुत केंद्रीय बजट कुल मिलाकर सभी वर्ग की परेशानियों को बढ़ाने वाला है और इसके कारण सभी की कठिनाइयां और ज्यादा बढ़ जाएगी। उन्होंने कहा कि इस बजट के परिणामस्वरुप देश में न केवल आर्थिक विकास गहराई तक प्रभावित होगा बल्कि महँगाई भी बढ़ेगी और इससे जूझ रहे लोगों में निराशा फैलेगी।

इस दौरान बंधु तिर्की ने कहा कि इस वर्ष सरकार का बजट पूरी तरीके से लोकलुभावन है और यह केवल एक बढ़िया पैकेज में लिपटा है। लेकिन आंतरिक तौर पर यह बजट देश को कमजोर करनेवाला और सभी की परेशानियाँ बढ़ानेवाला है। उन्होंने कहा कि इस बजट के विषय में पूरे विश्वास के साथ एक ही बात कहना सही होगा और वह यही कि इसमें न तो ग्रामीणों, किसानों, मज़दूरों, बेरोजगारों आदि का ध्यान रखा गया है न ही विकास की दौड़ में पिछड़ते झारखण्ड जैसे राज्यों का और इस बजट का नकारात्मक प्रभाव सभी पर पड़ेगा। परन्तु इस बजट से बड़े पूंजीपतियों एवं उद्योगपतियों के साथ ही कॉर्पोरेट को अनअपेक्षित फायदा होगा।

Related posts

रामलखन सिंह यादव महाविद्यालय में एबीवीपी के नूतन इकाई का हुआ गठन, सचिन यादव अध्यक्ष एवं सोनल झा मंत्री बनाए गए

admin

सीसीएल कई कॉर्पोरेट अवार्ड्स से सम्मानित

admin

चैम्बर प्रतिनिधियों ने दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा से मुलाकात कर पुरानी माँगों पर विचार का किया आग्रह

admin

Leave a Comment