राँची

सभी वर्ग की परेशानियों को बढ़ाने वाला केंद्रीय बजट : बंधु

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): पूर्व शिक्षा मंत्री व समन्वय समिति के सदस्य और झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बुधवार को संसद में प्रस्तुत केंद्रीय बजट कुल मिलाकर सभी वर्ग की परेशानियों को बढ़ाने वाला है और इसके कारण सभी की कठिनाइयां और ज्यादा बढ़ जाएगी। उन्होंने कहा कि इस बजट के परिणामस्वरुप देश में न केवल आर्थिक विकास गहराई तक प्रभावित होगा बल्कि महँगाई भी बढ़ेगी और इससे जूझ रहे लोगों में निराशा फैलेगी।

इस दौरान बंधु तिर्की ने कहा कि इस वर्ष सरकार का बजट पूरी तरीके से लोकलुभावन है और यह केवल एक बढ़िया पैकेज में लिपटा है। लेकिन आंतरिक तौर पर यह बजट देश को कमजोर करनेवाला और सभी की परेशानियाँ बढ़ानेवाला है। उन्होंने कहा कि इस बजट के विषय में पूरे विश्वास के साथ एक ही बात कहना सही होगा और वह यही कि इसमें न तो ग्रामीणों, किसानों, मज़दूरों, बेरोजगारों आदि का ध्यान रखा गया है न ही विकास की दौड़ में पिछड़ते झारखण्ड जैसे राज्यों का और इस बजट का नकारात्मक प्रभाव सभी पर पड़ेगा। परन्तु इस बजट से बड़े पूंजीपतियों एवं उद्योगपतियों के साथ ही कॉर्पोरेट को अनअपेक्षित फायदा होगा।

Related posts

ऐतिहासिक रातुगढ़ किला पहुँची कल्पना सोरेन, राजकुमारी बड़मनी माधुरी मंजरी और काँग्रेस नेता अजय नाथ शाहदेव ने किया भव्य स्वागत

admin

गूँज महोत्सव का दूसरे दिन, बोले सुदेश ‐ “कृषि के क्षेत्र में बड़े बदलाव की आवश्यकता”

admin

राँची: बेहतर स्वास्थ्य के लिए तीन वर्षों में झारखंड को मिले ₹2604 करोड़ : संजय सेठ

admin

Leave a Comment