झारखण्ड राँची

समय पर सही इलाज न मिलने के कारण राँची रेलवे स्टेशन में यात्री की मौत

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): राँची रेलवे स्टेशन पर रविवार को समय पर इलाज नहीं मिल पाने के कारण एक यात्री की मौत हो गयी। मृतक की पहचान इंद्रदेव सिंह के रुप में हुई है। वह पटना के रहने वाले बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि वह अपनी पत्नी रेखा देवी के साथ राउरकेला जाने वाली ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। वह प्लेटफॉर्म नंबर-2 पर खड़े थे। उस वक्त साढ़े तीन बज रहे थे। तभी इंद्रदेव सिंह को अचानक चक्कर आ गया और वह गिर गए। उनकी पत्नी ने सहायता के लिए आरपीएफ जवानों को आवाज़ लगाई। आरपीएफ जवान दौड़कर पहुँचे और इंद्रदेव सिंह के सीने पर पंपिंग करने लगे। तुरन्त रेलवे के डॉक्टरों को सूचित किया। डॉक्टर का इंतजार किया जाने लगा। उस समय स्टेशन पर न तो स्ट्रेचर था, न कोई एंबुलेंस। अनाउंसमेंट कर स्टेशन पर मौजूद ऑटो रिक्शा को बुलाया गया।

इस बीच डॉ संजीव कुमार शाम 4:30 बजे पहुँच गए और यात्री को जाँच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Related posts

पारस हॉस्पिटल में 16 एवं 23 फरवरी को होगा निःशुल्क कैंसर जाँच मेगा कैंप

admin

श्रावण सोमवारी पर पहाड़ी मंदिर में भव्य संध्या महाआरती, राज्यसभा सांसद महुआ माजी रहीं मुख्य अतिथि

admin

झारखण्ड में एनडीए गठबंधन से लोजपा रामविलास ने चतरा से जनार्दन पासवान को बनाया उम्मीदवार

admin

Leave a Comment