झारखण्ड राँची

सरकारी भूमि की सुरक्षा को लेकर सख्त हुए उपायुक्त, सभी प्लॉटों पर लगेगा सूचना पट्ट

राँची (ख़बर आजतक): उपायुक्त रांची के आदेशानुसार रांची जिला के सभी अंचलों में सरकारी भूमि को सुरक्षित रखने के लिए प्रत्येक प्लॉट में ‘‘सरकारी भूमि से संबंधित सूचना पट्ट’’ लगाया जाएगा। इस संबंध में जिला के सभी अंचल अधिकारियों को आदेश जारी किया गया है।

सूचना पट्ट में जिले का नाम, संबंधित अंचल/मौजा का नाम, हल्का संख्या, थाना संख्या, खाता संख्या, प्लॉट संख्या, कुल रकबा तथा भूमि का किस्म अंकित करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही, अंचल अधिकारियों को सूचना पट्ट की विवरणी फोटोग्राफ के साथ प्रस्तुत करने को कहा गया है।

उक्त आदेश के अंतर्गत प्रत्येक अंचल में सरकारी भूमि की स्पष्ट मार्किंग करना भी आवश्यक होगा। इन सरकारी जमीनों में गैर मजरूआ, खास, मालिक, आम, जंगल-झाड़ी, खासमहाल एवं कैसरे हिंद किस्म की भूमि शामिल हैं, जिनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी संबंधित अंचल अधिकारियों को सौंपी गई है।

यह कदम सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जों की रोकथाम तथा पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम पहल माना जा रहा है।

Related posts

31 दिसम्बर को सेवानिवृत होने वाले BSL कर्मचारियों के लिए एक “नए सफ़र की शुरुआत” कार्यक्रम का आयोजन

admin

नेशनल ह्यूमन राइट्स एंड सोशल कौंसिल ने अनाथ बच्चों को भोजन कराया : नमन भारतीय

admin

बाल संरक्षण के मुद्दों पर संबंधित पदाधिकारियों के साथ विस्तारपूर्वक की गई चर्चा

admin

Leave a Comment