झारखण्ड राँची

सरला बिरला पब्लिक स्कूल में विजय दिवस पर विशेष प्रार्थना सभा

राँची (ख़बर आजतक) : रांची स्थित सरला बिरला पब्लिक स्कूल में विजय दिवस के अवसर पर विशेष प्रातःकालीन प्रार्थना सभा का आयोजन देशभक्ति के वातावरण में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना और एंकरिंग से हुई, जिसके बाद विद्यालय क्वायर द्वारा भावपूर्ण प्रस्तुति दी गई। प्रतिज्ञा, सुविचार और समाचार वाचन के माध्यम से विद्यार्थियों को विजय दिवस के महत्व से अवगत कराया गया। कक्षा सप्तम की छात्रा रिद्धि की भावनात्मक कविता ने सभी को प्रभावित किया। शिक्षिका अनुजा कुमारी के प्रेरक संबोधन के बाद प्राचार्या मनीषा शर्मा ने 1971 की विजय को राष्ट्रीय एकता और बलिदान का प्रतीक बताया। कार्यक्रम का समापन विद्यालय गीत, राष्ट्रगान और देशभक्ति नारों के साथ हुआ।

Related posts

उप विकास आयुक्त ने की केन्द्रीयकृत लोक शिकायत निवारण एवं अनुश्रवण प्रणाली की समीक्षा

admin

धमन भट्टी मे ठेका मजदूर बेहाल : बि के चौधरी

admin

32वीं जूनियर थ्रोबॉल नेशनल प्रतियोगिता संपन्न, हरियाणा बना नेशनल चैंपियन

admin

Leave a Comment