झारखण्ड बोकारो

सरस्वती पूजा पर गुरु को मिला सच्चा सम्मान

1993 बैच के विद्यार्थियों ने शिक्षक ललित प्रसाद सर को किया सम्मानित

बोकारो (ख़बर आजतक) : विद्या की देवी माँ सरस्वती की पूजा के अवसर पर पूरे देश में विद्यार्थियों ने श्रद्धा और भक्ति से पूजा-अर्चना की। इसी कड़ी में +2 हाई स्कूल सेक्टर-12, बोकारो के 1993 बैच के पूर्व छात्रों ने एक अनूठी मिसाल पेश की।

इन पूर्व विद्यार्थियों ने अपने समय के शिक्षक, माननीय ललित प्रसाद सर को उनके घर जाकर सम्मानित किया। उन्होंने सर को फूलों का गुलदस्ता एवं शॉल भेंटकर चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। ललित प्रसाद सर अपने पुराने विद्यार्थियों से मिलकर भावुक हो गए और उसी भाव में उन्होंने अपनी एक छोटी सी क्लास भी लगा दी।

विद्यार्थियों ने बताया कि 1993 बैच के छात्र आज भारत ही नहीं, बल्कि विश्व के विभिन्न कोनों में अपनी सफलता का परचम लहरा रहे हैं। इस अवसर पर बीरेंद्र कुमार, गुरमेल सिंह, ममता गोस्वामी, विजय राज, निखिल ओझा, अजित झा, संतोष कुमार, रेणु कुमारी, बबीता सिंह, मीनाक्षी सिंह, नील कमल चक्रवर्ती, विनोद सिंह, अश्विनी सहाय और संतोष पांडे सहित कई अन्य विद्यार्थी उपस्थित थे।

Related posts

अंबा प्रसाद में विधानसभा में ठेका प्रथा में चल रही व्यावसायिक शिक्षा को खत्म कर नियमित करने का रखा मामला

admin

इस्पात एक नियंत्रणमुक्त क्षेत्र है इसलिए, इस्पात उत्पादन, घरेलू खपत और निर्यात के लक्ष्य सरकार द्वारा निर्धारित नहीं किए जाते हैं

admin

कसमार थाना मे होली एवं शब- ए- बारात को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न

admin

Leave a Comment