झारखण्ड बोकारो

सर्वाइकल कैंसर से बचाव की दिशा में रोटरी क्लब बोकारो की पहल, 50 छात्राओं को लगा पहला डोज

नितेश वर्मा, बोकारो

बोकारो (ख़बर आजतक) : रोटरी क्लब ऑफ बोकारो स्टील सिटी ने महिला स्वास्थ्य और नारी सशक्तिकरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए संत जेवियर्स स्कूल में दूसरे सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण शिविर का सफल आयोजन किया। यह शिविर सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक चला, जिसमें 50 छात्राओं को पहला डोज़ दिया गया।

कार्यक्रम रोटेरियन डॉ. एस. सी. मुंशी और उनकी विशेषज्ञ टीम की देखरेख में संपन्न हुआ। संचालन क्लब अध्यक्ष रोटेरियन महेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में हुआ, जिनकी पहल इसे एक संगठित सेवा परियोजना के रूप में स्थापित करती है।

संत जेवियर्स स्कूल के इंटरैक्ट क्लब ने पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन चंद्रिमा रे के मार्गदर्शन में उत्साहपूर्ण भागीदारी की। क्लब के वरिष्ठ सदस्यों की सक्रिय उपस्थिति ने आयोजन को और प्रभावशाली बनाया।
अध्यक्ष रोटेरियन महेश कुमार गुप्ता ने जानकारी दी कि अगला टीकाकरण शिविर 18 मई 2025 (रविवार), सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक क्लब परिसर में आयोजित किया जाएगा।

Related posts

मिथिला अकादमी पब्लिक स्कूल में फैंसी ड्रेस ‘चहक’ प्रतियोगिता का आयोजन

admin

दिल्ली HC ने वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के चुनाव पर लगाई रोक , सुनवाई की अगली तारीख 21 मार्च

admin

एसबीयू में एक दिवसीय सेमिनार आयोजित

admin

Leave a Comment