झारखण्ड राँची

सर्वोच्च न्यायालय की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर सीसीएल के 100 लाभुकों के बीच अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति पत्र का वितरण

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): भारत के सर्वोच्च न्यायालय की 75वीं वर्षगाँठ के अवसर पर आयोजित विशेष लोक अदालत सप्ताह (29 जुलाई से 03 अगस्त, 2024) के दौरान शनिवार को भारत के मुख्य न्यायाधीश डॉ. डी.वाई. चंद्रचूड़ के कर कमलों द्वारा विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल की गरिमामयी उपस्थिति में कोल इंडिया के 10 महिलाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इनमें सीसीएल की 2 महिलाएँ – नीतू कुमारी, बरका-सयाल क्षेत्र एवं संतोसिनी बिसाई, एनके क्षेत्र शामिल थीं।

बताते चलें कि आज पूरे कोल इंडिया में 424 लाभुकों को अनुकम्पा के आधार पर नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए जिनमें सीसीएल के विभिन्न क्षेत्रों के कुल 100 लाभुक शामिल थे। सीसीएल के क्षेत्रवार नियुक्ति पत्र वितरण का विवरण इस प्रकार है : रजरप्पा – 05, हजारीबाग – 13, कुजू – 08, अरगड़ा – 13, बरका-सयाल – 20, एनके – 07, पिपरवार – 05, ढोरी – 09, बी&के – 06, कथारा – 11, सीआरएस, बरकाकाना – 01, मगध-संघमित्रा – 01 एवं आम्रपाली-चन्द्रगुप्त – 01 । नियुक्ति पत्र वितरण हेतु पूरे कोल इंडिया में विशेष कार्यक्रम आयोजित किये गए थे ।

इस अवसर पर कोयला मंत्रालय के अपर सचिव, रूपिंदर बरार, कोल इंडिया लि. के अध्यक्ष पीएम प्रसाद, निदेशक (कार्मिक), विनय रंजन के साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

ज्ञात हो कि सीएमडी, सीसीएल निलेन्दु कुमार सिंह के नेतृत्व में अनुकम्पा से सम्बंधित मामलों के त्वरित निपटारा हेतू एक विशेष ड्राइव चलाया गया था जिसके फलस्वरूप सीसीएल में आज 100 लाभुकों को नियुक्ति पत्र दिया गया।

सीएमडी निलेन्दु सिंह ने नव आगंतुक सदस्यों को हार्दिक बधाई दी।

Related posts

झारखंड सरकार ने हर मोर्चे पर जन उम्मीदों के साथ विश्वासघात किया : सुदेश महतो

admin

भव्य आयोजन के साथ राँची गौशाला न्यास में 121वां श्रीकृष्ण गोपाष्टमी महोत्सव संपन्न

admin

जेईई एडवांसड में चिन्मय विद्यालय के छात्रों को मिली उल्लेखनीय सफलता

admin

Leave a Comment