गोमिया झारखण्ड बोकारो

सहारा निवेशकों का जमा पैसा वापस दिलाने के लिए सड़क से सदन तक आंदोलन किया जाएगा: विधायक

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया: प्रखंड के गोमिया स्थित भामा शाह धर्मशाला में शनिवार को सहारा इंडिया के निवेशकों की एक बैठक दुलाल प्रसाद की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में मुख्य रूप से गोमिया विधायक डा लंबोदर महतो एवं जिला बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति के पूर्व उपाध्यक्ष सह भाजपा नेता लक्ष्मण कुमार नायक उपस्थित थे। इस बैठक में विधायक डा लंबोदर महतो ने कहा कि सहारा इंडिया में गोमिया विधानसभा क्षेत्र के हजारों निवेशकों का पैसा फंसा हुआ है और निवेशकों का जमा पैसा वापस दिलाने के लिए सड़क से सदन तक आंदोलन किया जाएगा।

कहा कि इसमें अधिकतर गरीब लोग हैं और बेटी का विवाह सहित अन्य कई कार्यों के लिए पैसा जमा किए थे, लेकिन फिलहाल उनका पैसा वापस नहीं हो रहा है। कहा कि इस बारे में विधान सभा के सत्र में भी मामला उठाया एवं सदन के समक्ष धरना भी दिया। लेकिन सरकार द्वारा इस बारे में कोई सकारात्मक पहल नहीं किया जा रहा है. कहा कि इस बारे में पुनः विधानसभा में मामला उठाया जाएगा.
भाजपा नेता लक्ष्मण कुमार नायक ने कहा कि सहारा इंडिया में छोटे छोटे दुकानदार एवं गरीबों का पैसा फंसा हुआ है और उनका पैसा वापस दिलाने के लिए चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। कहा कि इस बारे में केंद्रीय गृह सह सहकारिता मंत्री अमित शाह ने पहल किया है और मुझे विश्वास है कि यह पहल रंग लाएगा एवं निवेशकों का जमा पैसा जरूर वापस मिलेगा। कहा कि इस बारे में राज्य सरकार को भी पहल करना चाहिए। इस दौरान आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव राजेश विश्वकर्मा, भाजपा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष मोहन कुमार,विधायक प्रतिनिधि विपिन कुमार, गोमिया मंडल भाजपा अध्यक्ष रोहित यादव आदि ने भी अपनी अपनी बातों को रखा। मौके पर पूर्व मुखिया बिनोद पासवान,राजकुमार प्रसाद, प्रेमलाल साव, मदन स्वर्णकार, आशा देवी,रविंद्र प्रसाद,दीपक कुमार आदि उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन आजसू पार्टी गोमिया मंडल अध्यक्ष राजकुमार यादव ने किया।

Related posts

कसमार के फार्मटांड़ में मिला मंजूरा के युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

admin

बोकारो : सरस्वती पूजा में प्रशासन की रहेगी पैनी नजर : उपायुक्त

admin

गुजरात सरकार एवं आप्रवासी भारतीय समुदाय द्वारा “सरदार पटेल एवार्ड” से सम्मानित हुए जयदीप

admin

Leave a Comment