
बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो जिला के चास स्थित पंचवटी हॉल में आज धनबाद लोकसभा क्षेत्र के लिए ‘सांसद खेल महोत्सव’ को लेकर कार्यकर्ताओं एवं खेल प्रेमियों के साथ विस्तृत बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से धनबाद लोकसभा के लोकप्रिय सांसद ढुलू महतो उपस्थित रहे।
सांसद ने कहा कि इस महोत्सव का उद्देश्य युवाओं को खेल के प्रति जागरूक करना, उनकी प्रतिभा को पहचानना और ‘फिट युवा, विकसित भारत’ के संकल्प को साकार करना है। उन्होंने यह भी कहा कि खेल न केवल शारीरिक रूप से फिट बनाते हैं, बल्कि अनुशासन, आत्मविश्वास और राष्ट्रनिर्माण की भावना को भी मजबूत करते हैं।

सांसद ने विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को भी प्रतिभा दिखाने और जिला, राज्य एवं देश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर देने पर जोर दिया। महोत्सव का आयोजन धनबाद की प्रत्येक विधानसभा में भव्य तरीके से किया जाएगा।
इस कार्यक्रम का संचालन सांसद प्रतिनिधि मुकेश राज राय ने किया और धन्यवाद ज्ञापन विकी राय ने दिया। मंच पर उपस्थित थे जिला अध्यक्ष जयदेव राय, रोहित लाल सिंह, एंजेला सिंह, किशन कुमार मुन्ना, डॉ. वीरेंद्र, अर्चना सिंह, संकर रजक। कार्यक्रम में अन्य प्रमुख उपस्थित लोगों में दिलीप श्रीवास्तव, श्याम गुप्ता, लालजी महतो, मंटू राय, उत्तम दास, गौर रजवार, राम लाल सोरेन, अमर स्वर्णकार, हरि पद गोप, मनोज सिंह, संजय शर्मा, बाटुल प्रमाणिक, विनय किशोर, अभिषेक कुमार ध्रुव आदि शामिल थे।
महोत्सव की औपचारिक घोषणा अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में की जाएगी।