नितीश मिश्रा
राँची (ख़बर आजतक) : सांसद खेल महोत्सव 2025 के अंतर्गत नमो रैपिड चेस प्रतियोगिता का सफल आयोजन ऑल झारखंड चेस एसोसिएशन के तत्वावधान में एसबीयू में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ राज्यसभा सांसद डॉ. प्रदीप वर्मा ने किया, जबकि एसबीयू के निदेशक प्रो. गोपाल पाठक विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

इस प्रतियोगिता में कुल 145 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कड़े मुकाबले के बाद रोहन विजय शांडिल्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि मनीष शर्मा द्वितीय स्थान पर रहे।
कार्यक्रम में झारखंड राज्य शतरंज संघ के सचिव मनीष कुमार, कोषाध्यक्ष सतीश कुमार, दीपक कुमार तथा मुख्य आर्बिट्रेटर विशाल कुमार मिंज सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।