झारखण्ड बोकारो

सावधान : सामने लगे थे सीसीटीवी, आउटहॉउस मे सो रहा था युवक.. उसके बाद चोरो ने कर दी हाथ की सफाई…

बोकारो (ख़बर आजतक): बोकारो स्टील सिटी क्षेत्र में लगातार हो रहे चोरी की घटनाओं से लोग सहमे हुए हैं आये दिन चोर बंद आवासों को निशाना बना रहे है। इस बार तो सीसीटीवी और घर मे सो रहे युवक के बावजूद भी चोर ने हिम्मत कर दिया घटना को अंजाम..शनिवार रात चोरों ने सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर 2 B के बंद आवास का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। गृहस्वामी वेदांता ईईएसएल स्टील लिमिटेड में काम करते है। और वे अपने रिश्तेदार की शादी में अपने पैतृक गांव बिहार गए हुए हैं। चोरो ने गोदरेज की अलमीरा को तोड़कर सब कीमती सामान निकाल ले गए। घर में कपड़े और अन्य सामान बिखरे पड़े है। पुलिस ने जाँच शुरू कर दिया है।


मिली जानकारी के अनुसार गृहस्वामी विजय यादव सपरिवार शादी में भाग लेने के लिए अपने पैतृक गांव बिहार गए थे। यादव ने अपने एक परिचित को आवास में का जिम्मा भी दिया था। चोरी की रात युवक उसी आवास में बने आउट हाउस में सोया हुआ था, लेकिन उसके बाद भी चोरों ने दरवाजे की कुंडी काटकर चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। बताया जा रहा है कि घर में रखे गहने पैसे और कीमती सामानों को चोर बड़े आराम से कर चलते बने. घटना की जानकारी मिलने पर सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की है। घर कर सामने पड़ोस के आवास में लगे सीसीटीवी कैमरा की जांच की गई। जिसमें 3 चोर घर में प्रवेश करते और लगभग एक डेढ़ घंटे के बाद घर से बाहर निकलते हुए दिख रहे हैं.

Related posts

आईटी उप समिति की बैठक संपन्न, विभाग द्वारा अवेयरनेस प्रोग्राम कराने की आवश्यकता

admin

समय पर सही इलाज न मिलने के कारण राँची रेलवे स्टेशन में यात्री की मौत

admin

मिशन वात्सल्य के तहत बालगृह में कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

admin

Leave a Comment