झारखण्ड बोकारो

सिमुलिया गांव में पूर्व सैनिक सेवा परिषद द्वारा कंबल वितरण किया गया

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक) : पिण्ड्राजोडा क्षेत्र के सिमरिया गांव के मध्य विद्यालय परिसर में आज, दिनांक 5 जनवरी 2025, रविवार को शीतलहरी के मद्देनज़र पूर्व सैनिक सेवा परिषद के द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन ग्रामीणों के मांग पर सूची बनाकर किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व सेवा परिषद के राकेश मिश्रा ने किया।

विज्ञापन 👆🏻

संस्था के अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह ने इस अवसर पर कहा, “हमारा भारत गांवों में बसता है, जहां बहुत से लोग ठंड की कड़ी रातों में कठिनाई से गुज़रते हैं। इसको ध्यान में रखते हुए 100 जरूरतमंद ग्रामीण बुजुर्गों के बीच कंबल और खाद्यान्न सामग्रियों का वितरण किया गया है।”
मौके पर एकल अभियान से प्राणचंद महतो, हेमंत कुमार, मनोज महतो एवं गांव के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इस दौरान परिषद के अन्य सदस्य, जैसे विनय कुमार, परमहंस, निकेश गिरी, राजहंस, मुकेश कुमार, विनय कुमार, प्रदीप झा प्रशांत द्विवेदी उपस्थित रहे।

इस पहल की ग्रामीणों ने सराहना की और ठंड से बचाव के लिए इसे अत्यंत सहायक बताया।

Related posts

आसनसोल मंडल ने गांधी जयंती पर बड़े उत्साह के साथ स्वच्छ भारत मिशन मनाया

admin

बोकारो : बेस्ट इम्प्लाई ऑफ़ द मंथ अवॉर्ड कार्यक्रम का आयोजन

admin

श्री जीण माता प्रचार समिति का सावन सिंधारा धूमधाम से मनाया गया

admin

Leave a Comment