झारखण्ड राँची

सिरिंगसिया घाटी शहीद दिवस कार्यक्रम को लेकर राज्यपाल से मिले समिति सदस्य, प्रशासन पर साजिश का आरोप

रिपोर्ट : नितीश मिश्रा

रांची (ख़बर आजतक) : शहीद स्मारक समिति सिरिंगसिया घाटी के प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार से मुलाकात कर 2 फरवरी को आयोजित होने वाले शहीद दिवस कार्यक्रम को रोकने का आरोप जिला प्रशासन पर लगाया। समिति अध्यक्ष महेन्द्र लागूरी ने बताया कि बीते 45 वर्षों से वीर पोटो हो सहित कोल विद्रोह के महानायकों की स्मृति में यह कार्यक्रम आयोजित होता रहा है।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी तैयारियां पूरी हैं और पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन को मुख्य अतिथि चुना गया है, लेकिन मंत्री दीपक बिरुआ के दबाव में प्रशासन कार्यक्रम रद्द कराने का प्रयास कर रहा है। समिति ने इसे ग्रामीणों और शहीदों का अपमान बताते हुए राज्यपाल से संरक्षण की मांग की, जिस पर राज्यपाल ने आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया।

Related posts

ललपनिया-एफपीएआइ शाखा का 53 वार्षिक बैठक सह स्टेयरिग कमेटी का चुनाव संपन्न

admin

दीपिका पाण्डेय सिंह ने किया केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थान में ‘सशक्त पंचायत नेत्री अभियान’ का शुभारंभ

admin

किशोर मंत्री के नेतृत्व में आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो से मिला प्रतिनिधिमंडल, दी क्रिसमस की बधाई

admin

Leave a Comment