नितीश मिश्र, राँची
राँची (ख़बर आजतक) : टाइडल वेव प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से सीएमपीडीआइ नई दिल्ली में चल रहे इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024 (आईएमसी 2024) में विभिन्न अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के उपयोग से ‘कैसे 5जी तकनीक खनन उद्योग में क्रांति ला रही है’ का प्रदर्शन कर रही है. 15-18 अक्टूबर तक प्रगति मैदान, नई दिल्ली में आयोजित इस प्रदर्शन के जरिए उसके जरिए प्रत्येक “यूज केस’ खनन में सुरक्षा, दक्षता और परिचालन परिशुद्धता में सुधार करने में 5जी की परिवर्तनकारी शक्ति को उजागर किया जा रहा है.
गौरतलब है कि मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024 का उद्घाटन किया. कोल इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक पी.एम. प्रसाद, आईएमसी 2024 में सीएमपीडीआई के स्टॉल पर पहले आगंतुक थे. इस अवसर पर मनोज कुमार, सीएमडी, सीएमपीडीआई; शंकर नागाचारी, निदेशक (तकनीकी/सीआरडी) एवं निदेशक (टी/पीएंडपी), बीसीसीएल; तारिक सज्जाद, जीएम (एमई), सीएमपीडीआई और अन्य वरिष्ठ परी भी उपस्थित थे.
सीएमपीडीआई आईएमसी 2024 में कुल 13 उपयोग के मामलों का प्रदर्शन कर रहा है जो इस प्रकार हैं:
- 5जी नेटवर्क इंफ्रा
- मिशन क्रिटिकल कम्युनिकेशन (एमसीएक्स)
- 5जी सक्षम रिमोट ड्रोन ऑपरेशन
- एआई सक्षम वीडियो एनालिटिक्स के साथ 5जी कैमरा
- 5जी आईओटी पर्यावरण सेंसर।
- 5जी आईओटी मशीनरी सेंसर।
- सीपीई का उपयोग करके लीगेसी डिवाइस के साथ बैकवर्ड कम्पैटिबिलिटी
- 5जी सक्षम स्वचालित ड्रिलिंग ऑपरेशन।
- एआई सक्षम ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम
- 5जी सक्षम ढलान स्थिरता रडार सिस्टम
- 5जी सक्षम रिमोट मेंटेनेंस सपोर्ट के साथ एआर।
- 5G C-V2X आधारित टकराव से बचाव प्रणाली
- लोड हॉल डम संचालन का डिजिटल ट्विन