झारखण्ड राँची

सीएमपीडीआई और एमईसी के बीच समझौता, 60 वंचित युवाओं को मिलेगा फ्लेबोटोमिस्ट प्रशिक्षण

नितीश मिश्रा

राँची (ख़बर आजतक) : सीएमपीडीआई ने अपने सीएसआर परियोजना के तहत राँची जिले के 60 वंचित युवाओं को फ्लेबोटोमिस्ट तकनीशियन के रूप में कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु मनमुख एजुकेशन कंसल्टेंसी (एमईसी) के साथ समझौता ज्ञापन (एमओए) पर हस्ताक्षर किया।

इस अवसर पर सीएमपीडीआई के महाप्रबंधक (मानव संसाधन विकास) आर.के. महापात्रा उपस्थित थे। सीएसआर नोडल अधिकारी संदीप कुमार भगत और एमईसी के अध्यक्ष मनोज कुमार झा ने समझौते पर हस्ताक्षर किए।

रु. 23.58 लाख की लागत वाली इस परियोजना से अनुसूचित जाति, जनजाति, ओबीसी और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के युवाओं को लाभ मिलेगा। प्रशिक्षण छह महीने का होगा, जिसे दो बैचों में संचालित किया जाएगा। पारदर्शी चयन प्रक्रिया अपनाई जाएगी तथा 80% सफल प्रतिभागियों को प्लेसमेंट दिलाने का लक्ष्य रखा गया है।

Related posts

“प्रगति” ने राँची में पर्यावरण – अनुकूल भक्ति के साथ मनाई गणेश चतुर्थी

admin

छत्तरपुर के सड़मा गांव मे छठ व्रतियों के लिए नारियल, अगरबत्ती व फल का किया वितरण

admin

130वां संविधान संशोधन संवैधानिक नैतिकता के पक्ष में, भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध: अजय साह

admin

Leave a Comment