नितीश मिश्रा
रांची: सीएमपीडीआई एवं एम्स (AIIMS), नागपुर के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओए) पर हस्ताक्षर किए गए। यह एमओए सीएमपीडीआई की निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) परियोजना “अन्नपूर्णालयम” के तहत किया गया है, जिसके अंतर्गत एम्स नागपुर में मरीजों के परिचारकों की सुविधा और आराम को ध्यान में रखते हुए 400 वर्ग मीटर का आधुनिक भोजन कक्ष बनाया जाएगा। इस परियोजना पर लगभग 1.85 करोड़ रुपये की लागत आएगी। सीएमपीडीआई के निदेशक (तकनीकी/सीआरडी) शंकर नागाचारी की उपस्थिति में क्षेत्रीय संस्थान-4 नागपुर के क्षेत्रीय निदेशक राजेश राल्हन और एम्स नागपुर के कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ प्रो. (डॉ.) प्रशांत पी. जोशी ने एमओए पर हस्ताक्षर किए। शंकर नागाचारी ने कहा कि यह पहल सामुदायिक कल्याण के प्रति सीएमपीडीआई की सतत प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
