झारखण्ड राँची

सीएमपीडीआई और टाटा कैंसर केयर फाउंडेशन के बीच एमओए पर हस्ताक्षर

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): सीएमपीडीआई और टाटा कैंसर केयर फाउंडेशन, मुंबई के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। वित्तीय वर्ष 2023-25 के दौरान कैंसर निदानार्थ परीक्षणों (डायग्नोस्टिक टेस्ट्स) और उपचार के लिए राँची कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर (आरसीएचआरसी), काँके में सामाजिक-आर्थिक रूप से कमजोर एवं वंचित लोगों को वित्तीय सहायता प्रदान करने हेतु किया गया है। इस परियोजना की लागत ₹ 1.82 करोड़ है।

इस परियोजना के तहत सीएमपीडीआई करीब 1615 लोगों के कैंसर निदानार्थ परीक्षणों (डायग्नोस्टिक टेस्ट्स) की लागत और 12 लोगों के कैंसर के इलाज के लिए 1 लाख रुपये वहन करेगा जो किसी भी सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं के अंतर्गत शामिल नहीं है।

सीएमपीडीआई के महाप्रबंधक (एचआरडी/सीएसआर) आर के महापात्रा और टाटा कैंसर केयर फाउंडेशन-मुम्बई के मुख्य वित्तीय अधिकारी कुमार नंदुला ने समझौता ज्ञापन (एमओए) पर हस्ताक्षर किए।

इस मौके पर सीएमपीडीआई की ओर से महाप्रबंधक (उत्खनन/एचआरडी) अजय प्रसाद एवं उनकी सीएसआर टीम तथा राँची कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर (आरसीएचआरसी), काँके, राँची के डॉ (कर्नल) मदन मोहन पांडेय उपस्थित थे।

Related posts

राँची : मुख्यमंत्री वनांचल एक्सप्रेस से साहेबगंज के लिए रवाना

admin

राज्यस्तरीय सब-जूनियर व जूनियर तैराकी प्रतियोगिता के लिए डीपीएस बोकारो में सेलेक्शन ट्रायल 14 को

admin

गूँज महोत्सव का अंतिम दिन युवाओं के नाम

admin

Leave a Comment