झारखण्ड राँची

सीएमपीडीआई ने 23 बच्चों को पुरस्कृत किया
एवं 510 छात्रों को स्कूल बैग वितरित किया गया

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): सीएमपीडीआई द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2023 के दौरान बिरसा उच्च विद्यालय, हथिया गोंदा के छात्रों के लिए आयोजित भाषण, ड्राइंग और नारा लेखन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले कुल 23 विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। कस्तूरी महिला सभा की अध्यक्षा रूपाली गुप्ता, संस्थान के मुख्य सतर्कता अधिकारी सुमीत कुमार सिन्हा एवं उनकी धर्मपत्नी स्वाति शालिनी ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया एवं कक्षा-1 से 4 तक एवं कक्षा-5 से ऊपर तक के दो समूहों के कुल 510 छात्रों को सतर्कता जागरुकता सप्ताह – 2023 की थीम यानि ‘‘भ्रष्टाचार का विरोध करेंः राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें’’ अंकित स्कूल बैग भी वितरित किया। इसका उद्देश्य सतर्कता जागरुकता फैलाने और बच्चों के बीच नैतिकता एवं सत्यनिष्ठा के विचारों को जीवन में आत्मसात करना था।

इस अवसर पर बिरसा उच्च विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य एस0डी0 सिंह, शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी तथा सीएमपीडीआई की ओर से वरीय प्रबंधक (माइनिंग/सतर्कता) सुप्रकाश दत्ता, वरीय प्रबंधक (ईएंडएम/सतर्कता) के0 लक्ष्मण राव, प्रबंधक (कार्मिक/सतर्कता) सैयद वली मंजूर, उप प्रबंधक (भूविज्ञान/सतर्कता) राहुल कार्की, उप प्रबंधक (वित्त/सतर्कता) रितु सिंह उपस्थित थीं।

Related posts

रोटरी बोकारो का त्रि दिवसीय रायला कैम्प का हुआ समापन…

admin

Jharkhand: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य की नौकरशाही में सुधार का आह्वान किया

admin

श्री कान्यकुब्ज स्वर्णकार पंचायत द्वारा आयोजित कार्तिक पूर्णिमा मेला इक्कीशो महादेव के जलाभिषेक व सत्यनारायण पूजन के साथ संपन्न

admin

Leave a Comment