खेल झारखण्ड राँची

सीएमपीडीआई बैडमिंटन टूर्नामेंट : पहले दिन रोमांचक मुकाबलों में कई टीमों की जीत

नितीश मिश्रा, राँची

राँची (खबर आजतक): सीएमपीडीआई (मुख्यालय) के तत्वावधान में संस्थान के टेनिस कोर्ट में 20 से 22 अगस्त तक आयोजित होने वाले तीन दिवसीय अंतर क्षेत्रीय संस्थान बैडमिंटन टूर्नामेंट 2025-26 का शुभारंभ निदेशक (तकनीकी/सीआरडी) शंकर नागाचारी एवं निदेशक (तकनीकी/पीएंडडी/आरडीएंडटी) अजय कुमार ने किया। इस मौके पर मुख्यालय एवं क्षेत्रीय संस्थान-3, राँची के महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष, श्रमिक प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे।

उद्घाटन सत्र में पुरुष वर्ग की टीम चैम्पियनशिप नॉकआउट आधार पर खेली गई। पहले मैच में क्षेत्रीय संस्थान-7 भुवनेश्वर ने क्षेत्रीय संस्थान-5 बिलासपुर को 2-0 से, दूसरे मैच में मुख्यालय राँची ने क्षेत्रीय संस्थान-3 राँची को 2-0 से, तीसरे मैच में क्षेत्रीय संस्थान-1 आसनसोल ने क्षेत्रीय संस्थान-6 सिंगरौली को 2-1 से और चौथे मैच में क्षेत्रीय संस्थान-4 नागपुर ने क्षेत्रीय संस्थान-2 धनबाद को 2-0 से पराजित किया।

इस टूर्नामेंट में पुरुष वर्ग के लिए टीम चैम्पियनशिप के साथ-साथ महिला एवं पुरुष दोनों वर्गों में ओपन एकल और युगल तथा वेटरन वर्ग में एकल और युगल मुकाबले भी आयोजित किए जा रहे हैं।

ज्ञात हो कि इस प्रतियोगिता में सीएमपीडीआई मुख्यालय, राँची सहित क्षेत्रीय संस्थान-1 आसनसोल, क्षेत्रीय संस्थान-2 धनबाद, क्षेत्रीय संस्थान-3 राँची, क्षेत्रीय संस्थान-4 नागपुर, क्षेत्रीय संस्थान-5 बिलासपुर, क्षेत्रीय संस्थान-6 सिंगरौली और क्षेत्रीय संस्थान-7 भुवनेश्वर की टीमें भाग ले रही हैं।

Related posts

साईं नाथ विश्वविद्यालय में ’’महिलाओं पर हिंसाः पुलिस की पहुँच और समस्याएँ’’ विषय पर सेमिनार का आयोजन

admin

आदिवासियों के गांव हरलाडीह में पेयजल की गंभीर समस्या, मुखिया भी कर रही है अनदेखी

admin

Jharkhand Election 2024: सोनाहातू के विभिन्न पंचायतों में पदयात्रा का हुआ आयोजन

admin

Leave a Comment