झारखण्ड राँची

सीएमपीडीआई बैडमिंटन टूर्नामेंट : नागपुर ने जीता टीम चैम्पियनशिप खिताब

नितीश मिश्र, राँची

राँची (खबर आजतक): सीएमपीडीआई अंतर क्षेत्रीय संस्थान बैडमिंटन टूर्नामेंट 2025-26 में क्षेत्रीय संस्थान-4 नागपुर ने मुख्यालय-राँची को फाइनल में हराकर टीम चैम्पियनशिप अपने नाम की। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में सीएमपीडीआई मुख्यालय राँची समेत सातों क्षेत्रीय संस्थानों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

विभिन्न वर्गों में श्रीराम मूर्ति (मेन सिंगल्स), विक्टोरिया कुजूर (विमेंस सिंगल्स), टीनामुनि हजारिका-विक्टोरिया कुजूर (विमेंस डबल्स) और एस. बसु (वेटरन सिंगल्स) विजेता रहे। विजेता और उप-विजेता खिलाड़ियों को सीएमपीडीआई अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार समेत वरिष्ठ अधिकारियों ने पुरस्कृत किया।

Related posts

छात्रवृत्ति भुगतान को लेकर आजसू छात्र संघ ने राज्यपाल से लगाई गुहार

admin

अहमदाबाद में मोदी समाज के राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल हुए रघुवर दास, बोले – नरेंद्र मोदी ने आदिवासी समाज का प्रतिनिधित्व देकर महिला को राष्ट्रपति बनाकर महिला सशक्तिकरण और समाज समरसता का संदेश दुनिया को दिया

admin

अंतर सीआईएल वॉलीबॉल टूर्नामेंट 2025-26 का रांची में शुभारंभ

admin

Leave a Comment