नितीश मिश्र, राँची
राँची (खबर आजतक): सीएमपीडीआई अंतर क्षेत्रीय संस्थान बैडमिंटन टूर्नामेंट 2025-26 में क्षेत्रीय संस्थान-4 नागपुर ने मुख्यालय-राँची को फाइनल में हराकर टीम चैम्पियनशिप अपने नाम की। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में सीएमपीडीआई मुख्यालय राँची समेत सातों क्षेत्रीय संस्थानों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

विभिन्न वर्गों में श्रीराम मूर्ति (मेन सिंगल्स), विक्टोरिया कुजूर (विमेंस सिंगल्स), टीनामुनि हजारिका-विक्टोरिया कुजूर (विमेंस डबल्स) और एस. बसु (वेटरन सिंगल्स) विजेता रहे। विजेता और उप-विजेता खिलाड़ियों को सीएमपीडीआई अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार समेत वरिष्ठ अधिकारियों ने पुरस्कृत किया।