
रांची (ख़बर आजतक) : झारखंड मंत्रालय सभागार मंगलवार को शिक्षा और युवा शक्ति को समर्पित रहा। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने नियुक्ति पत्र वितरण सह मेधा सम्मान समारोह में 975 नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा और राज्य के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार योजना और झारखंड ई-शिक्षा महोत्सव 2025 का भी शुभारंभ किया गया।
समारोह में 33 स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक, 909 सहायक आचार्य (गणित व विज्ञान) और 33 प्रयोगशाला सहायकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार युवाओं की पढ़ाई और कमाई दोनों पर विशेष ध्यान दे रही है। सरकारी विद्यालयों को संसाधनयुक्त बनाकर निजी विद्यालयों के समकक्ष लाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।

मेधावी विद्यार्थियों को तीन लाख रुपये की सम्मान राशि, लैपटॉप, स्मार्टफोन तथा जैक बोर्ड टॉपर्स को स्कूटी दी गई। उत्कृष्ट परिणाम देने वाले विद्यालयों, आकांक्षा कोचिंग के सफल विद्यार्थियों और स्वर्ण श्रेणी प्राप्त विद्यालयों को भी सम्मानित किया गया।
सीएम ने घोषणा की कि नेतरहाट आवासीय विद्यालय में अब लड़कियों का भी नामांकन होगा। साथ ही इसकी तर्ज पर राज्य में तीन और विद्यालय स्थापित किए जाएंगे।
कार्यक्रम में कई मंत्री, सांसद और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।