कसमार गोमिया झारखण्ड बोकारो

सीएसपी संचालक द्वारा 80 हजार रुपये का फर्जी निकासी का आरोप

डिजिटल डेस्क

कसमार (ख़बर आजतक): कसमार थाना क्षेत्र के मधुकरपुर सीएसपी केंद्र द्वारा 80 हजार रुपया के फर्जी निकासी कर गबन करने का आरोप मधुकरपुर पंचायत के चंडीपुर निवासी खुदनी देवी पति स्व.खेदन महतो ने सीएसपी संचालक पर लगाया है।
बताते चलें कि पिछले दिन खुदनी देवी अपने किसी आवश्यक कार्य के लिए पैसा निकासी करने सीएसपी केंद चंडीपुर गयी और अपना पैसा निकासी करना चाही तो वहां पर मौजूद सीएसपी केंद्र से पता चला कि उनके खाता में मात्र कुछ ही हजार रुपये बचे है और खाता से 80 हजार रुपये गायब है।ये बात उसने अपने पुत्र रघुनन्दन महतो को बताई।उन पुत्र द्वारा जांच करवानी पर 80 हजार रुपये की फर्जी निकासी को सही पाया गया।इसके बाद उनके पुत्र ने अपने माँ के साथ मधुकरपुर एसबीआई ब्राँच पहुँचकर शाखा प्रबंधक श्री गोपाल प्रसाद को इसकी सूचना दी।इसकी जांच शाखा प्रबंधक ने तुरंत किया तथा 80 हजार के निकासी कर गबन को सही पाया।इस दौरान श्री प्रसाद ने सीएसपी के रनिंग डायरी भी जांच की।जांच के क्रम में पाया गया कि 20 हजार रुपया पेटरवार सीएसपी से 07/04/2021 को निकला है बाकी राशि 17-20 एवँ 22/04/2021 को क्रमश तीन क़िस्त में 20-20 हजार की अवैध निकासी की गई है।इस पर खाताधारी ने सीएसपी संचालक पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

Related posts

जेएसएससी परीक्षा पेपर लीक मामले में सीबीआई जाँच और दोषियों पर कार्रवाई की माँग को लेकर विभिन्न विश्वविद्यालयों, मुख्यालयों में चलाया हस्ताक्षर अभियान

admin

डीपीएस बोकारो के वार्षिक क्रीड़ा उत्सव ‘समागम’ में बच्चों ने दिया राष्ट्र की प्रगति का संदेश

admin

एसबीयू के विद्यार्थियों ने किया औद्योगिक विजिट

admin

Leave a Comment