झारखण्ड बोकारो

सीबीएसई सीओई पटना द्वारा आयोजित दो दिवसीय शिक्षण संवर्धन क्षमता कार्यशाला का डीएवी-6 में हुआ आयोजन

बोकारो (ख़बर आजतक) : गुरुवार को डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-6 में सीबीएसई, सीओई, पटना के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय शिक्षण क्षमता संवर्धन कार्यशाला का आयोजन हुआ । कार्यशाला का विषय’ कक्षा प्रबंधन’ था l कार्यक्रम का उद्घाटन मिथिला पब्लिक स्कूल के प्राचार्य अशोक कुमार पाठक, डी ए वी 6 की प्राचार्या अनुराधा सिंह व अन्य अथितियोंं ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

विद्यालय के छात्राओं के द्वारा शास्त्रीय नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति ने सबको आनंदित किया. इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि रिसोर्स पर्सन अशोक कुमार पाठक मिथिला पब्लिक स्कूल सेक्टर 4 , व रिसोर्स पर्सन आराधना सिंह डी ए वी सेक्टर 6 की प्राचार्या ने ‘कक्षा प्रबंधन’ विषय पर अपने व्याख्यान दिए। कार्यशाला दो सत्र में हुआ l प्रथम सत्र के उद्घाटन समारोह में मिथिला पब्लिक स्कूल सेक्टर 4 के प्राचार्य अशोक कुमार पाठक ने शिक्षण संवर्धन क्षमता के विभिन्न आयामों को बताया । दूसरे सत्र में डी ए वी सेक्टर 6 की प्राचार्या अनुराधा सिंह ने भी कक्षा प्रबंधन विषय पर सुंदर तरीके से अपना व्याख्यान दिया । कक्षा को व्यवस्थित ढंग से रुचिकर बनाने के अनेकों उपाय बताए ।उन्होंने कक्षा कार्य क़ो रोचक बनाने के विभिन्न बिंदुओं क़ो विस्तार से बताया तथा कक्षा प्रवेश करने से पहले शिक्षक क़ो पाठ योजना, समय प्रबंधन,आकर्षक शिक्षण शैली आदि की भी जानकारी दी l दोनों रिसोर्स पर्सन के कुशल निर्देशन में सभी शिक्षकों को कक्षा प्रबंधन विषय के बारे में विशेष जानकारियां प्राप्त हुई । इस अवसर पर सिटी को-ऑर्डिनेटर चिन्मया विद्यालय के प्राचार्य सूरज शर्मा ने कक्षा प्रबंधन कार्य को बहुत ही चुनौती पूर्ण माना. l उन्होंने कहा कि कक्षा में विभिन्न प्रतिभा क्षमता वाले बच्चे रहते है l जिनके लिए विभिन्न तकनिकी कौशलों का उपयोग कर शिक्षक कक्षा क़ो आकर्षित कर सकते है lइस कार्यशाला में शिक्षकों की नई तकनीकी व नए शिक्षण पद्धति तथा कुशलता पूर्वक अध्ययन अध्यापन में निपुणता पाने के विभिन्न तरीकों को बताया गया । इस कार्यक्रम में लगभग 50 शिक्षक- शिक्षिकाओं ने भाग लिया मंच संचालन विद्यालय की अंग्रेजी शिक्षिका रूबी कुमारी ने किया।

Related posts

रोटरी क्लब ऑफ बोकारो द्वारा झंडोत्तोलन के बाद वृक्षारोपण एवं रक्तदान शिविर का आयोजन

admin

बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति की बैठक हज़ारी पंचायत सचिवालय मे सम्पन्न

admin

सीएमपीडीआई में सतर्कता जागरुकता सप्ताह
का समापन-सह-पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न

admin

Leave a Comment