झारखण्ड राँची

सीयूजे में उत्साहपूर्वक मनाया गया 76वां संविधान दिवस

नितीश मिश्रा

राँची (ख़बर आजतक) : केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड में आज राजनीति विज्ञान एवं लोक प्रशासन विभाग द्वारा भारत का 76वां संविधान दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के प्रो. सतीश कुमार और हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के अम्बेडकर चेयर, प्रो. वी. एस. गौतम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। प्रो. सतीश ने कहा कि संविधान हमें राष्ट्रहित में कार्य करने की प्रेरणा देता है, वहीं प्रो. गौतम ने संविधान निर्माताओं के योगदान को याद करने और इसके सफल क्रियान्वयन के लिए सामूहिक प्रयासों पर बल दिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. के. बी. पंडा ने की। इस दौरान सामाजिक विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता डॉ. आलोक कुमार गुप्ता द्वारा वीर विनायक दामोदर सावरकर पर आधारित चिल्ड्रन बुक का विमोचन किया गया। संयोजन डॉ. संजय कुमार अग्रवाल और संचालन व धन्यवाद ज्ञापन डॉ. शशांक कुलकर्णी ने किया। संविधान निर्माण पर आधारित एक डॉक्युमेंट्री भी प्रदर्शित की गई तथा मनातू के पूर्व प्रधान पारस नाथ महतो का विशेष सम्मान हुआ। कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम के साथ हुआ।

Related posts

बजट 2024-25 भारत के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम: डॉ अटल पाण्डेय

admin

BSL NEWS: बीएसएल एवं आईओसीएल ने हाई स्पीड डीजल के लिए समझौता ज्ञापन पर किया हस्ताक्षर

admin

सीएमपीडीआई ने 442 छात्रों को वितरित किया स्कूल बैग

admin

Leave a Comment