झारखण्ड राँची

सीसीएल में अंतर कंपनी वालीबॉल प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन

राँची(ख़बर आजतक): सीसीएल द्वारा सीआईएल अंतर कंपनी वालीबॉल प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन गाँधी नगर क्रीड़ांगन में 22 दिसंबर से 24 दिसंबर तक किया जा रहा है । इस प्रतियोगिता में सीआईएल के आनुषंगिक कम्पनियाँ एवं SCCL, (Singareni, Telengana) की टीमें भाग ले रही है। यह मैच दूधिया रोशनी आयोजित किए जाएँगे। इस प्रतियोगिता के तकनीकी संचालन झारखंड वालीबॉल संघ के नेतृत्व में किया जाएगा।

इस प्रतियोगिता का शुभारंभ 22 दिसंबर समय 6:00 (संध्या) को किया जाएगा जिसके मुख्य अतिथि सीसीएल के हरीश दुहान, निदेशक (तकनीकी‐संचालन), एवं पंकज कुमार, (मुख्य सतर्कता होंगे साथ ही समापन समारोह 24 दिसंबर को किया जाएगा जिसके मुख्य अतिथि निलेंदु कुमार सिंह, अध्यक्ष सह – प्रबंध निदेशक, सीसीएल होंगे ।

Related posts

ढाक-ढोल और शंख-ध्वनि से गूंजता रहा सेक्टर 3बी इलाका

admin

DPS Bokaro Students Script Remarkable Results in JEE Main – II 2024

admin

म्युनिसिपल बांड की घोषणा से निगम के प्रति बढ़ेगा लोगों का भरोसा : रोहित अग्रवाल

admin

Leave a Comment