झारखण्ड राँची

सीसीएल में अंतर कंपनी वालीबॉल प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन

राँची(ख़बर आजतक): सीसीएल द्वारा सीआईएल अंतर कंपनी वालीबॉल प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन गाँधी नगर क्रीड़ांगन में 22 दिसंबर से 24 दिसंबर तक किया जा रहा है । इस प्रतियोगिता में सीआईएल के आनुषंगिक कम्पनियाँ एवं SCCL, (Singareni, Telengana) की टीमें भाग ले रही है। यह मैच दूधिया रोशनी आयोजित किए जाएँगे। इस प्रतियोगिता के तकनीकी संचालन झारखंड वालीबॉल संघ के नेतृत्व में किया जाएगा।

इस प्रतियोगिता का शुभारंभ 22 दिसंबर समय 6:00 (संध्या) को किया जाएगा जिसके मुख्य अतिथि सीसीएल के हरीश दुहान, निदेशक (तकनीकी‐संचालन), एवं पंकज कुमार, (मुख्य सतर्कता होंगे साथ ही समापन समारोह 24 दिसंबर को किया जाएगा जिसके मुख्य अतिथि निलेंदु कुमार सिंह, अध्यक्ष सह – प्रबंध निदेशक, सीसीएल होंगे ।

Related posts

डोरंडा ओल्ड जवेरियंस ने अन्तर स्कूल को-करीकुलर प्रतियोगिता आयोजित

admin

बोकारो : मैडम हेल्लेन केलर ने दिव्यांग होते हुए बहुत सारे सराहनीय कार्य किये : ज्योतिर्मय डे राणा

admin

राँची रेलमंडल की परिचालित ट्रेनों में सफाई व्यवस्था पर जताया गया असंतोष

admin

Leave a Comment