झारखण्ड राँची

सीसीएल में दो दिवसीय ‘सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005’ प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

नितीश मिश्रा

राँची : सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड मुख्यालय में मानव संसाधन विभाग द्वारा 18–19 नवंबर 2025 तक एमटीसी, एचआरडी में ‘सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005’ पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। उद्घाटन सत्र में निदेशक (मानव संसाधन) श्री हर्ष नाथ मिश्र ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए आरटीआई के महत्व और पारदर्शिता में इसकी भूमिका पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में नागपुर स्थित दादा रामचंद बाखरू सिंधू महाविद्यालय के रजिस्ट्रार तथा विषय विशेषज्ञ श्री नवीन महेश कुमार अग्रवाल ने प्रशिक्षण दिया। इससे पूर्व वे सीआईएल की विभिन्न सहायक कंपनियों में कई सत्रों का संचालन कर चुके हैं।

उद्घाटन सत्र में जीएम (एचआरडी) श्री एम. एफ. हक ने अतिथियों का स्वागत किया और प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दीं। कुल 88 प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण से लाभ प्राप्त किया। सत्र संवादात्मक, सरल और स्पष्ट रहे, जिससे एक सकारात्मक शिक्षण वातावरण बना। यह प्रशिक्षण प्रतिभागियों तथा संगठन दोनों के लिए उपयोगी सिद्ध होने की उम्मीद है।

Related posts

नामकुम सहित अन्य थानों में भू माफियाओं व जमीन दलाल की इंट्री पर रोक

admin

उत्पाद समिति के चेयरमैन बनें सुबोध जयसवाल

admin

धनबाद उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने किया ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण

admin

Leave a Comment