झारखण्ड राँची

सीसीएल में राजभाषा माह 2025 का भव्य समापन, हिन्दी की आभा में नहाया गंगोत्री सभागार

राँची : सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) द्वारा राजभाषा माह 2025 के समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन गंगोत्री सभागार में किया गया। हिन्दी भाषा के प्रचार-प्रसार और उसके प्रति समर्पण की भावना से पूरा समारोह आलोकित रहा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निलेंदु कुमार सिंह, अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक, सीसीएल तथा विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. नागेश सिंह रहे। इस अवसर पर डॉ. नागेश्वर सिंह को “सीसीएल राजभाषा सम्मान – 2025” से सम्मानित किया गया।
राजभाषा माह के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं — टिप्पण-आलेखन, प्रश्नोत्तरी, निबंध लेखन, यात्रा-संस्मरण, टंकण, तथा राजभाषोत्थानरंगोत्सव जैसे कार्यक्रमों के विजेताओं को सम्मानित किया गया।

सीसीएल के विभिन्न निदेशकों सहित 23 स्कूलों के विद्यार्थी, शिक्षक और अभिभावक उपस्थित रहे।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में “राम की शक्ति पूजा” आधारित नृत्य-नाटिका और “हिन्दी है हम” जैसी प्रस्तुतियों ने समारोह को नई ऊँचाई दी।
सीएमडी निलेंदु सिंह ने कहा — “हिंदी हमारी संस्कृति, पहचान और गर्व का प्रतीक है; इसे जन-जन से जोड़ना ही हमारा लक्ष्य है।”

Related posts

ग्लोबल एआई इनोवेशन इंटर्नशिप व फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम द्वारा शोध सहयोग कार्यशाला

admin

BSL NEWS : बीएसएल में नवीकृत आईडी कार्ड प्रणाली का किया गया उदघाटन 

admin

डीपीएस बोकारो में तीन-दिवसीय फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता का समापन

admin

Leave a Comment